G20 Summit 2023: दिल्ली एलजी की तारीफ और केजरीवाल सरकार बेशर्म? G20 का क्रेडिट लेने ली होड़ में वायरल हुआ दिल्ली BJP प्रेसिडेंट का लेटर
Virendra Sachdeva claim on G20 Summit 2023: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कल कहा था कि जी20 का सारा क्रेडिट दिल्ली की जनता को जाता है. जनता के टैक्स के पैसे से दिल्ली सरकार ने राजधानी का सौंदर्यीकरण कराया.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में जी20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) समापन के साथ ही आप (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी फिर से जोर पकड़ने लगी हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आप सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्लीवासी अच्छी तरह से जानते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार बेशर्मी से जी-20 की व्यवस्थाओं का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है जबकि श्रेय पाने का असली हकदार दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) हैं .
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल और सुरक्षित समापन पर दिल्ली के लोगों को बधाई दी है उन्होंने कहा है कि डीडीए, एनडीएमसी, एमसीडी और पीडब्ल्यूडी जैसी एजेंसियों के कर्मचारियों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो सकता था. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली के लोगों ने पूरे दिल से और गर्व से सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग किया और जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए यातायात दिशानिर्देशों का पालन किया.
MCD को बना दिया पंगु
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 8 वर्षों के दौरान अरविंद केजरीवाल सरकार ने न केवल दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया, बल्कि एमसीडी को वित्तीय रूप से पंगु बनाकर उसके कामकाज को भी विफल कर दिया दिल्लीवासी अच्छी तरह से जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल सरकार बेशर्मी से जी-20 की व्यवस्थाओं का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है जबकि शहर की व्यवस्थाओं का श्रेय पाने का असली हकदार एलजी हैं उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि क्या वो जी-20 से संबंधित किसी विकास कार्य आदि के निरीक्षण का एक भी उदाहरण बता सकते हैं?
दिल्ली की जनता को डबल मुबारकबाद
उनका ये बयान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जी20 का सारा क्रेडिट दिल्ली की जनता को जाता है दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे से दिल्ली सरकार ने राजधानी का सौंदर्यीकरण कराया केंद्र का एक भी पैसा दिल्ली के सौंदर्यीकरण के नाम पर नहीं लगा फिर दिल्ली के लोगों ने अनुशासन का परिचय दिया एक सप्ताह से ज्यादा समय तक कष्टों का सामना किया और घर से बाहर नहीं निकले इसलिए, दिल्ली की जनता जी20 की सफलता के लिए डबल मुबारकबाद की हकदार है.