G20 Summit Delhi: दिल्ली (Delhi) 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखऱ (G20) सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारत समेत दुनिया के 20 बड़े देश हिस्सा लेंगे जिसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और साथ ही उस दौरान दिल्ली में यातायात (Traffic Advisory) लेकर अडवाइजरी जारी की गई है. उधर, स्पेशल सीपी मधुप तिवारी (Madhup Tiwari) ने कहा, ''जी20 शिखऱ सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं.''
दिल्ली पुलिस की प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी डिवीजन के स्पेशल सीपी मधुप तिवारी ने कहा, ''जी-20 समिट को लेकर दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. एयरपोर्ट की सुरक्षा, कारकेड मैनेजमेंट, ठहरने की जगह पर सुरक्षा, आयोजन स्थल की सुरक्षा के अलावा आतंकवाद विरोधी उपाय, इन सब को ध्यान में रखते हुए बहुत ही व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है. ये भी ध्यान रखा जा रहा है कि दिल्ली के आम नागरिकों को असुविधा न हो.''
वीकेंड को लेकर जारी की गई अडवाइजरी
उधर, जी20 समिट के दौरान ट्रैफिक की समस्या से बचाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी तैयारी कर ली है. वीकेंड की टाइमिंग को लेकर अडवाइजरी जारी की गई है. रेड लाइन पर शहीद स्थल से रिठाला के लिए पहली मेट्रो का समय रविवार को सुबह 8 बजे रहेगा जबकि आखिरी मेट्रो रात 11 बजे मिलेगी. येलो लाइन में समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक पहली मेट्रो रविवार सुबह 5.50 बजे मिल पाएगी. जबकि यात्रियों को आखिरी मेट्रो रात 11 बजे मिलेगी.
2 और 3 सितंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल
इन दोनों रूट के अलावा ब्लू, ग्रे, पिंक, मजेंटा, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, ग्रीन लाइन सभी के लिए वीकेंड ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. बता दें कि 2 और 3 सितंबर को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. जबकि 8,9 और 10 सितंबर को दफ्तरों में छुट्टी का एलान किया गया है.
ये भी पढ़ें- One Nation One Election: I.N.D.I.A. अलायंस से बौखलाई बीजेपी, AAP का दावा- 'विधानसभा चुनाव 2023 हारने का खतरा