G20 Summit 2023: दिल्ली पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते मेट्रो ने जारी की वीकेंड ट्रैफिक एडवाइजरी
जी20 समिट के दौरान ट्रैफिक की समस्या से बचाने के लिए जहां ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं दिल्ली मेट्रो ने भी वीकेंड में मेट्रो की टाइमिंग क्या रहने वाली है उसको लेकर एडवाइजरी जारी की है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने में जी20 समिट होना है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. दिल्ली सरकार की तरफ से जी20 समिट की वजह से 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं इससे पहले 2 और 3 सिंतबर को जी20 समिट को लेकर दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. इस दौरान दिल्ली मेट्रो की तरफ से वीकेंड एडवाइजरी जारी की गई है. इस वीकेंड एडवाइजरी में बताया गया है कि दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन सुबह किस समय शुरू होती है और आखिरी मेट्रो का टाइम क्या होगा.
रेड लाइन पर मेट्रो का ये रहेगा समय
रेड लाइन पर शहीद स्थल से रिठाला के लिए पहली मेट्रो का समय सामान्य कार्यदिवस पर जो 5 बजकर 30 मिनट पर होता है वो रविवार को सुबह 8 बजे रहेगा. इसके अलावा रात्रि 11 बजे यहां से लास्ट मेट्रो होगी. इसके अलावा रेड लाइन पर ही दिलशान गार्डन से रिठाला के लिए जो सामान्य कार्यदिवस 5 बजकर 30 मिनट का समय होता है वो रविवार को वहीं रहेगा. वहीं यहां से लास्ट मेट्रो का समय रात 11 बजकर 17 मिनट पर रहेगा. वहीं रिठाला से दिलशाद गार्डन, शहीद स्थल जाने के लिए पहली मेट्रो का समय 5 बजकर 25 मिनट का होता है. रविवार को भी यही समय रहने वाला है. वहीं यहां से लास्ट मेट्रो का समय रात 11 बजे का रहेगा.
Delhi Metro provides you the convenience of traveling from one corner of Delhi to another.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 1, 2023 [/tw]
Please find here the details such as what time the first train of Delhi Metro starts in the morning and when the last Metro arrives. pic.twitter.com/5QY06ZVlpD
येलो लाइन पर मेट्रो का ये रहेगा समय
वहीं बात करें येलो लाइन की तो यहां से समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक पहली मेट्रो का समय 5 बजकर 50 मिनट जो सामान्य दिनों में रहता है वहीं रविवार को भी रहेगा. इसके अलावा यहां से रात 11 बजे लास्ट मेट्रो होगी. मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए पहली मेट्रो का समय 5.45 पर होता है, रविवार को भी वहीं समय रहने वाला है. वहीं यहां से भी लास्ट मेट्रो रात 11 बजे चलेगी.
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो की तरफ ब्लू लाइन, ग्रे लाइन, पिंक लाइन, मेजेंटा लाइन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, ग्रीन लाइन सभी के लिए वीकेंड ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली मेट्रो के ट्वीटर अकाउंट से इन सबके टाइम के बारे में जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A. Alliance Meeting: मुंबई बैठक से BJP परेशान क्यों? संदीप दीक्षित का पलटवार, कहा- 'जो डरता है वही...'