Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने सख्त सुरक्षा एडवाइजरी (G20 Delhi Traffic Advisory) जारी की है. वाहनों की गतिविधियों के साथ आम लोगों की बेरोकटोक आवाजाही पर पुलिस का सख्त पहरा होगा. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सुरक्षा एहतियात के साथ परिवहन व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस दौरान बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली का इलाका पूरी तरह से प्रतिबंधित जोन में होगा. 7 और 8 सितंबर की रात से दिल्ली में प्रतिबंध लागू हो जाएगा. प्रतिबंध के दौरान दिल्ली, डीटीसी, निजी वाहनों की आवाजाही सहि​त यातायात के अन्य साधनों पर भी व्यवस्था बनाए रखने के हिसाब से प्रतिबंधित होंगे. 
 
स्पेशल सीपी ट्रैफिक एसएस यादव ने बताया कि दूसरा बड़ा प्रतिबंध वाणिज्यिक वाहनों पर होगा. विशेष रूप से भारी वाणिज्यिक वाहनों का दिल्ली के अंदर आवागमन को  प्रतिबंधित होगा. दिल्ली की सीमाएं भी भारी व्यावसायिक वाहनों के लिए सील की जाएंगी. हालांकि, आपात सेवा जैसे खाने पीने की वस्तुएं, स्वास्थ्य व अन्य जरूरी सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है. आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को दिल्ली में मूवमेंट की इजाजत होगी. एम्बुलेंस, चिकित्सा सेवाओं से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. चिकित्सा की आवश्यकता है तो लोग परिवहन के किसी भी माध्यम से सहायता के जरिए वो अस्पताल आ जा सकते हैं. एंबुलेंस की आवाजाही के लिए  वैकल्पिक रास्ते बनाए जाएंगे. 



NDMC इलाके में DTC पर रोक, मेट्रो बेहतर विकल्प


दिल्ली में आने वाले सैलानियों और दुनिया के अलग-अलग देशों से आने वाले लोगो को एक जगह से दूसरी जगह कैसे जाना है, कौन से रास्ते खुले हैं, की जानकारी लगातार दी जाएंगी. ऐसे लोगों को गाइड करने के लिए पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. नई दिल्ली आने के लिए मेट्रो चलती रहेगी. कोई भी आ सकता है. एनडीएमसी इलाके में डीटीसी की बसें नहीं चलेंगी. तीन दिनों दौरान मेट्रो ही आवाजाही के लिए सबसे सही विकल्प रहेगा. मैप माई इंडिया के जरिए रास्तों की सटीक जानकारी लोग हासिल कर सकते हैं. 


रेगुलेटेड जोन में रिंग रोड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट  


नई दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाले लोगों को डाइवर्ट किया जाएगा. जरूरत के सामान वाले वाहनों को दिल्ली में आने दिया जाएगा. अंतरराज्यीय बसों के लिए मेन शहर के अंदर आने पर रोक लगाई कई है. अंतराराज्यीय बसों के लिए अलग जगह होंगी. रिंग रोड के अंदर का इलाका रेगुलेटेड जोन में होगा. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आने जाने लोगों को वैकल्पिक इंतजाम रहेगा.


घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी


प्रगति मैदान मेट्रो को छोड़कर बाकी सारे मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे. हॉस्पिटल, होटल या अधिकारियों को आने की इजाजत होगी. उसके लिए परमिट जरूरी होगा. मथुरा रोड, भैरों रोड, आईटीओ इलाका बंद होगा. अगर सड़क पर निकल रहे हैं तो अतिरिक्त वक्त लेकर निकलें. सात से 10 सितंबर की छुट्टी पर दिल्ली घूमने का प्लान ना बनाएं. 10 तारीख को अलग-अलग देशों के नेता राजघाट भी जाएंगे. 9 को डेलिगेट्स और उनके परिवार वाले पूसा इंस्टीट्यूट, शॉपिंग के लिए नेशनल गैलरी आफ मॉडर्न आर्ट जाएंगे. 10 अगस्त को पहले नेता बाद में उनके परिवार वाले राजघाट जाएंगे.


यह भी पढ़ें:  India Today CVoter Survey: क्या अरविंद केजरीवाल को करना चाहिए INDIA गठबंधन का नेतृत्व? मूड आफ द नेशन में बड़ा खुलासा