G20 Summit 2023: गृह मंत्रालय की दिल्ली पुलिस के साथ हुई सुरक्षा बैठक, 7 से 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेंगे ये इलाके
G20 Summit 2023 in Delhi: 7 सितंबर की रात 12 बजे से 11 सितंबर तक नई दिल्ली, लुटियन जोन समेत प्रगति मैदान समेत आसपास के अधिकांश इलाके के सभी संस्थान, निजी कार्यालय, शॉप और मार्केट बंद रहेंगे.
![G20 Summit 2023: गृह मंत्रालय की दिल्ली पुलिस के साथ हुई सुरक्षा बैठक, 7 से 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेंगे ये इलाके G20 Summit 2023 Home Ministry security meeting these areas will completely closed from 7 to 11 September ANN G20 Summit 2023: गृह मंत्रालय की दिल्ली पुलिस के साथ हुई सुरक्षा बैठक, 7 से 11 सितंबर तक पूरी तरह से बंद रहेंगे ये इलाके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/0df89e4d948fc5289428f4521dab01711693047553510489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने वाले G-20 सम्मेलन को लेकर जहां एक तरफ दिल्ली के सौंदर्यीकरण का काम अपने अंतिम चरण में है, तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है. ताकि इस दौरान विदेशी मेहमानों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. इसके मद्देनजर दिल्ली के लुटियन जोन समेत प्रगति मैदान इलाके को सम्मेलन के दौरान नो एंट्री जोन बनाने का निर्णय किया गया है.
इस दौरान 7 सितम्बर की रात 12 बजे से 11 सितंबर तक नई दिल्ली, लुटियन जोन समेत प्रगति मैदान समेत आसपास के अधिकांश इलाके के सभी संस्थान, निजी कार्यालय, शॉप और मार्केट पूरी तरह से बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के साथ हुई गृह मंत्रालय की सुरक्षा बैठक में सुरक्षा के मद्देनजर नई दिल्ली को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया. इस उच्च स्तरीय बैठक में अब तक की गई तैयारियों और सुरक्षा के संबंध में कई अहम निर्णय लिए गए. गृह मंत्रालय के मुताबिक सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट और ट्रैफिक के मद्देनजर कई निर्णय लिए गए हैं.
नो एंट्री जोन होगा प्रगति मैदान
सुरक्षा के लिहाज से इस दौरान नई दिल्ली इलाके में चुनिंदा वाहन चल सकेंगे, जिनके लिए एक विशेष पास जारी किये जायेंगे. इसके अलावा केवल आवश्यक सेवाओं वाली गाड़ियों को ही इस दौरान नई दिल्ली इलाके में चलने की अनुमति होगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई दिल्ली और प्रगति मैदान को दो हिस्सों में बांटा गया है. नई दिल्ली को कंट्रोल एरिया बनाया जाएगा, जबकि प्रगति मैदान को सामान्य लोगों के लिए पूरी तरह से नो एंट्री जोन में तब्दील कर दिया गया है.
ITC मौर्या में रुकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति
वहीं दिल्ली-NCR के पांच सितारा होटलों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है. उन होटलों में भी विदेश से आने वाले G-20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. ताकि उन्हें वहां किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके साथ आने वाले अन्य मेहमानों, सुरक्षाकर्मियों एवं अधिकारियों के लिए धौला कुआं स्थित ITC मौर्या में 400 कमरे बुक किये गए हैं. जिसके प्रेसिडेंशियल स्वीट में रहेंगे.
इससे पहले भारत की यात्रा पर आए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा भी यहां ठहर चुके हैं. ITC मौर्या के पास ही स्थित होटल ताज में चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग और उनके साथ आने वाले डिप्लोमैट्स के लिए कमरे बुक किये गए हैं. हालांकि, इस होटल में उनके अलावा दूसरे देश के मेहमानों को भी ठहराया जाएगा.
गुरुग्राम के पांच सितारा होटलों में भी ठहरेंगे मेहमान
जबकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एवं उनके साथ आने वाले अधिकारी और प्रतिनिधि सांगरीला एरोस होटल में ठहरेंगे. उनके अलावा जर्मनी के मेहमान भी इसी होटल में रुकेंगे. वहीं, जनपथ से सटे रोड पर बने होटल क्लैरिजस में फ्रांस के राष्ट्रपति और उनके साथ आने वाले प्रतिनिधि, अधिकारी रूकेंगे. जबकि एनसीआर के गुरूग्राम-मानेसर के हयात में भी विदेशी मेहमानों के लिए कमरे बुक कराए गए हैं. अस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, अधिकारियों सहित पूरे प्रतिनिधिमंडल को होटल इंपीरियल में ठहराया जाएगा.
इन बाजारों में मेहमानों को घुमाने की तैयारी
इस सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों को राजधानी के प्रसिद्ध कनॉट प्लेस समेत 9 बाजारों में भी घुमाने की योजना है. जिसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं. कनाट प्लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, मालचा मार्केट, सरोजनी नगर मार्केट, जनपथ मार्केट आदि में विदेशी मेहमानों को ले जाने की तैयारी है. इसके लिए प्रशासन ने इन बाजारों से अतिक्रमण हटवाने के बाद, NDMC और MCD को लगातार साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं. कनाट प्लेस में दुकानों का रंगरोगन भी किया गया है. फिलहाल इन बाजारों की सूची में चांदनी चौक शामिल नहीं है, लेकिन यहां भी मेहमानों के आने की सम्भवनाओं को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)