G20 Summit 2023 in Delhi: दिल्ली के चर्चित बाजारों में भी बढ़ी रौनक, स्वागत में लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स, भारी डिस्काउंट्स की भरमार
G20 Summit in India: सरोजनी नगर और लाजपत नगर मार्केट के दुकानदारों को जी20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों के आने की उम्मीद है. दुकानदार उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितम्बर होने वाले G20 शिखर सम्मेलन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. महज तीन दिन के बाद इस बहुप्रतीक्षित सम्मेलन के कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी. 8 सितंबर को G20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भारत पहुंच जाएंगे. इस बात को ध्यार में रखते हुए तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
केंद्र और दिल्ली सरकार ने मिलकर दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाकर दुल्हन की तरह सजा दिया है, वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इन सबके बीच दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर में प्रसिद्ध सरोजनी नगर और लाजपत नगर मार्केट, ऑफर और साज-सज्जा के साथ विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयारी में है. हालांकि, यह तय नहीं है कि विदेशी मेहमान इन बाजारों में घूमने या खरीदारी के लिए पहुंचेंगे. बावजूद इसके सरोजनी नगर और लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन और यहां के दुकानदारों को उनके यहां आने की उम्मीद है. यही वजह है कि दुकानदार उनके स्वागत के लिए बड़े-बड़े हॉर्डिंग्स, सेल्फी न्वाइंट और स्पेशल डिस्काउंट ऑफर के इंतजाम किए हैं.
विदेशी मेहमानों का होगा ढोल-नगाड़े से स्वागत
एबीपी लाइव की टीम को जानकारी देते हुए सरोजनी नगर मिनी मार्किट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने बताया कि ये सरोजनी नगर मार्केट करीब 700 दुकानों वाली फैशनेबल कपड़ों और आर्टिफिशियल ज्यूलरी के लिए मशहूर मार्किट है. इस मार्केट के सभी छह एंट्री प्वाइंट समेत अन्य जगहों पर विदेशी मेहमानों के स्वागत से जुड़े 15 हॉर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. G20 के मौके पर विदेशी मेहमानों एवं ग्राहकों को लुभाने के इरादे से 7 सितंबर से 10 सितंबर तक 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट का स्पेशल ऑफर रखा गया है. इसके अलावा, अगर यहां विदेशी लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं, तो फिर उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ उनको तिलक और माला पहनाकर किया जाएगा.
लाजपत नगर भी सजकर तैयार
विदेशी मेहमानों के स्वागत में लाजपत नगर मार्केट के मुख्य द्वार पर एक बड़ा सा बोर्ड लगाया गया है, जिस पर वसुधैव कुटुम्बकम G20 लिखा गया है. इसके पास ही एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. इस पर "आई लव पुष्पा सेंट्रल मार्केट लिखा है." मार्केट में एंट्री के साथ ही आकर्षक लाईटों से सजे खम्भे नजर आ रहे हैं. पार्क में लगी बिजली के खंभों पर तिरंगा स्ट्रिप लाइट लगाई गई हैं, जिसकी खूबसूरती शाम होते ही देखने लायक होती है. इन लाईटें की वजह से शाम के वक्त यह मार्केट और भी सुंदर नजर आता है. मार्केट में कई दुकानों पर विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए G-20 से जुड़े बड़े-बड़े हॉर्डिंग्स भी लगाये गए हैं.
यह भी पढ़ें: Udhayanidhi Stalin के बयान पर संजय सिंह ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- BJP से नहीं लेनी सीख