Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी घमासान जारी है. जी20 की तैयारियों के दौरान भी दोनों के बीच तनातनी में कोई कम नहीं आई. बशर्ते पहले की तुलना में और बढ़ गई. इस बीच दिल्ली में जी20 की तैयारियों को लेकर रविवार को एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के बयान सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने आप नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल जी यह काम पहले कर लिया होता, तो दिल्ली में बाढ़ नहीं आती. न ही आपको कोई परेशानी होती. 


MCD की 6 टीमें तैना


दरअसल, दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा था कि जी20 सम्मेलन को देखते हुए प्रगति मैदान के आसपास बड़े-बड़े ड्रेन 14, 12, 12A+2 की सफाई और डी-सिल्टिंग के काम को एमसीडी ने पूरा कर दिया है. एमसीडी के इस काम असर यह होगा कि अब वहां पर जलभराव नहीं हो पाएगा. उन्होंने ये भी कहा था कि प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों की सफाई के लिए आटोमैटिक मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन, एंटी स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर मथुरा रोड, भैरों मार्ग और रिंग रोड पर नगर निगम द्वारा तैनात की गई हैं. इसके अलावा, 250 सेनिटेशन और सफाई कर्मचारियों की 6 टीमों का भी गठन किया गया है. 



शैली ओबेरॉय ने कहा था कि गीले और सूखे कूड़े के लिए डेकोरेटिव कूड़ेदान तमाम जगहों पर लगाए गए हैं, जिससे कोई कूड़ा सड़कों पर ना डाले. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम पूरी व्यवस्था मॉनिटर कर रहे हैं. G20 के दौरान सैलानियों का स्वागत करने के लिए दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से तैयार है.


यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 in Delhi: जी20 सम्मेलन के बीच कैसे होगा सामान्य लोगों का आना जाना, कौन से मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद? दिल्ली पुलिस ने साफ की तस्वीर