G20 Summit 2023 in Delhi: जी20 के मेहमानों का स्वागत के लिए प्रगति मैदान दुल्हन की तरह सजधजकर तैयार, अब केवल...
G20 Summit India: दिल्ली के प्रगति मैदान का जो वीडियो कुछ देर पहले जारी किया गया है, वो दिल्लीवालों के लिए चौंकाने वाली है. सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी की नजर चप्पे-चप्पे पर है.
![G20 Summit 2023 in Delhi: जी20 के मेहमानों का स्वागत के लिए प्रगति मैदान दुल्हन की तरह सजधजकर तैयार, अब केवल... G20 Summit 2023 in Delhi Pragati Maidan ready like a bride to welcome G20 guests G20 Summit 2023 in Delhi: जी20 के मेहमानों का स्वागत के लिए प्रगति मैदान दुल्हन की तरह सजधजकर तैयार, अब केवल...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/f0dbf2f273fd8008ec0e1ed04af18ce61693188752938645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में जी20 सम्मेलन (G20 Summit 2023 in Delhi) शुरू होने में अभी 11 दिन शेष हैं, लेकिन नई दिल्ली का इलाका अभी से अपने मेहमानों का दिल खोलकर स्वागत करने के लिए दुल्हन की तरह सजधजकर तैयार है. खासकर प्रगति मैदान, जहां जी20 सम्मेलन का आयोजन होना है, की बात करें तो उसकी खूबसूरती देखती ही बनती है. प्रगति मैदान (Pragati Maidan) का जो वीडियो कुछ देर पहले जारी किया गया है, वो दिल्लीवालों को आश्चर्यचकित करने वाली है. प्रगति मैदान का भारत मंडपम (Bharat Mandapam) रोशनी की चकाचौंध, वाहनों से लोगों की आवाजाही, दुनिया के शीर्ष 20 राष्ट्रों के लहराते झंडे और वसुधैव कुटुम्बकम का स्लोगन से साफ झलकता है कि दिल्ली दिलवालों की नगरी है, जो पूरी दुनिया को अपने अंदर समेट लेने के लिए तैयार है.
दरअसल, जी20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाने का सिलसिला जारी है. दिल्ली की सड़कों से लेकर इमारतों तक की साज सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सड़कों पर लाइटिंग, ग्रीनरी, साफ सफाई, भव्य पेटिंग, जी20 स्लोगन और इमारतें झालरों से जगमग हैं. दिल्ली के सभी बड़े चौराहों पर G20 के लोगो लगा दिए गए हैं. दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न होने का आदेश दिल्ली पुलिस को है.
स्कूल कॉलेज, दफ्तर, मॉल्स सब बंद
विदेशी मेहमानों के आगमन और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी. नई दिल्ली इलाके में 8 से 10 सितंबर के बीच आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है. अगर आप निजी वाहन से नई दिल्ली इलाके से गुजरना चाहते हैं तो ऐसा तभी कर सकते हैं, जब आप पुलिस को वहां रहने से संबंधित जरूरी डाक्यूमेंट दिखाएंगे या जाने आने के लिए आपके पास जरूरी पास हों. इसके अलावा, आपात सेवा के दौरान ही आप आवाजाही कर सकते हैं. केवल उन्हीं निजी वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा, जो जरूरी दैनिक सेवाओं से संबंधित हों. नई दिल्ली इलाके में तीन दिनों तक एंट्री तभी मिलेगी जब वहां होटल, रेस्तरां या स्थानों में आप पहले से ही ठहरे हों. एंट्री पास दिखाने के बाद ही आपको मिलेगा. हां, दिल्ली वाले मेट्रो से बेरोगटोक आवाजाही कर सकते हैं. डीटीसी की सेवाएं, स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी दफ्तर, मॉल्स को बंद रखा गया है. इतना ही नहीं, सीसीटीवी की नजर चप्पे-चप्पे पर होगी.
सभी सरकारी दफ्तर भी...
दिल्ली सरकार की ओर से निर्देश जारी कर कहा गया है कि नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान भी तीन दिन बंद रहेंगे. अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने दफ्तर, एनडीएमसी, एमसीडी हेडक्वार्टर को भी बंद रखने का फैसला लिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी तीन दिनों तक असुविधा के लिए दिल्ली वालों से पहले ही माफी मांग चुके हैं. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में सम्मेलन का आयोजन होने की वजह से दिल्लीवासियों की जिम्मेदारी है कि वो अपने मेहमानों का दिल खोलकर स्वागत करें. ऐसा करने से देश का मान दुनिया में बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: G20 Summit India: दिल्ली के सौंदर्यीकरण को लेकर BJP-AAP में घमासान, सचदेवा ने CM के सामने पेश की ये चुनौती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)