G20 Summit 2023: बिजली की लटकती तारों से मुक्त होंगी गालिब की हवेली और गलियां, विभागीय अफसरों की देखरेख में हो रहा ये काम
G20 Summit In Delhi: इमरान हुसैन ने कहा, मिर्जा गालिब भारत के लोगों के दिलों में बसते हैं. दुनिया भर के लोग भी इस महान शायर को जानना और समझना चाहते हैं.

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में प्रस्तावित जी20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) की तैयारी अंतिम चरण में हैं. दिल्ली सरकार भी उन स्थानों को चमकाने के काम को फाइनल टच देने में जुटी है, जहां-जहां जी20 के प्रतिनिधिमंडलों और मेहमानों के पहुंचने की संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन (Imran Hussain) बल्लीमारन इलाके में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मशहूर शायर “मिर्जा गालिब (Mirza Galib) की हवेली” का भी दौरा किया.
उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को गलियों में लटकी तारों को हटाने के काम में तेजी लाने का आदेश दिया. मंत्री इमरान हुसैने ने मिर्जा गालिब की हवेली के अलावा गली कासिम जान क्षेत्र के आसपास की सड़कों और गलियों का भी निरीक्षण किया. मंत्री इमरान हुसैन ने इस बात पर बल दिया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली आने वाले दुनिया भर के प्रतिनिधियों को अविस्मरणीय और यादगार अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. आज के विजिट का मकसद, “गालिब की हवेली” ऐतिहासिक इमारत के वास्तुशिल्प के मूल स्वरूप में सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करना था.
गालिब हर भारतीय के दिलों में बसते हैं
इमरान हुसैन ने बताया कि बल्लीमारान में मिर्जा गालिब की हवेली को उसके मूल स्वरुप में संरक्षित किया गया है और इस संग्रहालय में गालिब के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके उल्लेखनीय कार्यों को प्रदर्शित किया गया. इमरान हुसैन ने कहा कि मिर्जा गालिब भारत के लोगों के दिलों में बसते हैं और भारत ही नहीं, दुनिया भर के लोग भी इस महान शायर को जानना और समझना चाहते हैं. दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के प्रतिनिधि और पर्यटक पुरानी दिल्ली की समृद्ध विरासत का अनुभव लेंगे. जी20 शिखर सम्मलेन में आने वाले प्रतिनिधि पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में ऐतिहासिक गालिब की हवेली को भी देखने पहुंचेंगे, जहां कभी शायर व कवि मिर्जा गालिब रहा करते थे.
इमरान हुसैन ने गालिब की ऐतिहासिक हवेली के अंदर प्रकाश व्यवस्था को और भी आकर्षक करने पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को गालिब की हवेली और आसपास के क्षेत्र में आकर्षक लाइटिंग के साथ ही हवेली और आस पास के एरिया को तिरंगे के रंग में रौशन करने का निर्देश दिया. प्रकाश की व्यवस्था हवेली के ऐतिहासिक वास्तुशिल्प के अनुरूप होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारीयों से पुराने फ्लेक्स के स्थान पर नए आकर्षक फ्लेक्स लगाने के भी निर्देश दिए. मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान के गली कासिम जान से लाल कुआं तक भूमिगत केबलिंग कार्य का भी निरीक्षण किया. बता दें कि गालिब की हवेली के इलाके की सभी लटकते बिजली के तारों को भूमिगत किया जा रहा है. बिजली विभाग की योजना इस एरिया को पूरी तरह से तारों से मुक्त करने की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

