Delhi News: दिल्ली जी20 ​सम्मेलन (G20 Summit 2023 India) को सफल बनाने के लिए पिछले कुछ सप्ताह में दिल्ली के विधायकों, पार्षदों और सफाईकर्मियों ने खूब मेहनत कर दिल्ली को चमका दिया है. PWD, MCD एवं अन्य विभागों के इंजीनियर्स और कर्मचारियों ने भी खूब मेहनत की है. ये सफाई केवल G20 के लिए ही नहीं होनी चाहिए. अब हमें हमेशा दिल्ली (Delhi) को ऐसे ही साफ रखना है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस ट्वीट से साफ है अब आपकी दिल्ली जी20 के बाद भी ऐसी ही साफ सुथरी दिखाई देगी, जैसी पिछले कुछ दिनों से दिखाई दे रही है. 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में बताया है कि दिल्ली में अब सफाई होने लगी है, सड़कें बन रही हैं. दिल्ली की बदलती खूबसूरती पर अब दिल्ली के लोगों खुशी जाहिर करने लगे हैं. खुद मीडिया एजेंसियों द्वारा इस मसले पर राय ली जा रही है, जिसमें लोग दिल्ली की साफ सफाई की तारीफ करते नजर आते हैं.



मेहमान अपने वतन लौटें तो कहें...


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी20 शिखर सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में 20 देशों के राष्ट्र प्रमुखों के साथ सैकड़ों डेलिगेशन भी शिरकत करने की योजना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं दिल्ली सरकार, एनडीएमसी, एमसीडी और अन्य एजेंसियां दिल्ली को दुल्हन की सजाने में जुटी हैं. इन एजेंसियों के प्रयासों का असर अब नजर आने लगा है. वहीं जी20 सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. साथ ही लोगों से दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. तीन दिनों तक दिल्ली में एक तरह से पब्लिक मूवमेंट पर पूरी तरह ब्रेक होगा. ताकि जी20 सम्मेलन का सफल बनाया जा सके और विदेशों में आने वाले मेहमान जब घर लौटें तो इस बात का जिक्र करें कि दिल्ली तो खूबसूरत शहर है.


यह भी पढ़ें: National War Memorial: बच्चे पढ़ेंगे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की क्या है अहमियत? NCERT ने 7वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में इसे किया शामिल