Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी (Atishi) ने बुधवार को आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स ( ITPO Complex) के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की सराहना की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्मित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स ही नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की भी मेजबानी करेगा. आतिशी ने शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “केंद्र सरकार ने पिछले 4 से 5 वर्षों में शानदार आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया है, जहां जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023 Delhi) होगा. यह अब विभिन्न देशों के मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है.”
आतिशी ने कहा कि आईटीपीओ परिसर के आसपास एक एकीकृत पारगमन गलियारे का निर्माण न केवल क्षेत्र में दीर्घकालिक यातायात मुद्दों का समाधान करता है, बल्कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधियों की सुरक्षित आवाजाही भी सुनिश्चित करता है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना को आईटीपीओ, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया गया था और दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा इसे अंजाम तक पहुंचाने का काम किया गया.
दिल्ली को चमकाने में MCD की भूमिका भी अहम
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली को तैयार करने के लिए एमसीडी ने भी अथक प्रयास किया है. भारद्वाज ने कहा कि जी20 के लिए किए गए प्रमुख कार्य मुख्य रूप से पीडब्ल्यूडी या एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. बता दें कि नई दिल्ली में जी20 सम्मेलन की तैयारी का काम लगभग पूरा हो गया है. नौ और 10 दिसंबर को आईटीपीओ कॉम्लेक्स में इस सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें दुनिया के करीब दो दर्जन देशों के प्रमुख या वहां के वीआईपी डेलीगेशन सम्मेलन में भागीदार बनेंगे. इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रगति मैदान में विशेष तौर पर किया गया है.