Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के पांच मेट्रो स्टेशनों (Delhi Metro Station) पर किसी ने लिख दिया है कि 'खालिस्तान भारत का हिस्सा है और पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ है.' जी20 सम्मेलन से ठीक पहले इस घटना की वजह से दिल्ली पुलिस महकमें में हड़कंप की स्थिति है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले जांच शुरू कर दी है. साथ ही कानूनी कार्रवाई कर रही है. दूसरी तरफ खुफिया एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं.


दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशन के पास खालिस्तान के नाम से विवादास्पद स्लोगन  लिखे गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित स्थानीय जिलों की टीमों को सतर्क कर दिया गया है. मेट्रो स्टेशन के पास दीवारों पर प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान और प्रधानमंत्री से संबंधित कई स्लोगन लिखे गए हैं. भारत विरोधी स्लोगन पूरी तरह से आपत्तिजनक हैं.​ फिलहाल, दिल्ली पुलिस की तफ्तीश जारी है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ है. 


इन मेट्रो पर लिखे गए हैं स्लोगन


दिल्ली के जिन मेट्रो स्टेशनों के दीवारों पर स्लोगन लिखे गए हैं, उनमें शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, मादीपुर, पश्चिम विहार और उद्योग विहार महाराज सूरजमल स्टेडियम के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई और पंजाबी बाग की दीवारों पर भी स्लोगन लिखे गए हैं. 



दिल्ली मेट्रो की दीवार पर लिखा है- 'दिल्ली बनेगा खालिस्तान एसएफजे, मोदी इंडिया कमिटेड जेनोसाइड आफ सिख, खालिस्तान एसएफजे रेफरेंडम  जिंदाबाद'. यह मामला उस समय सामने आया है, जब 12 दिन बाद दिल्ली में जी20 समिट शुरू होने वाला है. जी20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम दिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, आईबी, सीबीआई, रॉ व अन्य खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्लीवालों से अपील की है कि वो असुविधा को झेलने के लिए तैयार रहें. 


यह भी पढ़ें: Viral Video: कृपाण के साथ रेस्टोरेंट में No Entry! सुखबीर सिंह बादल ने होम अफेयर्स मिनिस्ट्री से की कार्रवाई की मांग