Delhi News: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मलेन (G20 Summit 2023 India ) को सफल बनाने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार की तैयारी अब अंतिम चरण में है. अब दिल्ली पहले की तुलना में कई गुना ज्यादा खूबसूरत दिखाई देने लगी है. राजधानी की इस खूबसूरती का क्रेडिट लेने की होड़ जरूर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच मची है. दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बीजेपी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमने फंड की बात नहीं की, बीजेपी ने ऐसा कर छोटे मन और छोटी राजनीति का परिचय दिया है. 


सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?


दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली पूरी तरह से मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है. दिल्ली वाले भी तैयार हैं. दिल्ली में जो-जो मुख्य मार्ग हैं, वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था की गई है. सड़कों की मरम्मत की गई है. चलने की व्यवस्था अलग से है. साइकल ट्रैक की व्यवस्था अलग से है. चौक-चौराहों और सड़कों किनारे प्लांट लगाए गए हैं. मुख्या चौराहों को तो करीने से सजाया गया है. राजधानी की दीवारों पर तरह-तरह की पेंटिग विदेशी मेहमानों को सुखद अहसास कराने के लिए काफी है. 



केंद्र से नहीं मिला पैसा


ऐसे समय में जब दिल्ली सरकार दिल्ली को चमकाने में जुटी है, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने फंड की बात कर छोटे मन और अपनी छोटी राजनीति का परिचय दिया है. हमने फंड के बारे में कोई बात नहीं की. न ही हमें केंद्र सरकार ने भी कोई फंड दिया है. हमने कोई तकादा भी नहीं किया. अगर देते तो व्यवस्था और अच्छी हो जाती. हम तो सिर्फ दिल्ली को सजा रहे हैं. बता दें कि देश की राजधानी में आप और बीजेपी के बीच दिल्ली को बेहतर बनाने के बाद अब उसका क्रेडिट लेने की होड़ मची है. यही वजह है दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटे हैं. 
 
यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 India: बंदर से छुटकारा पाने के लिए लंगूर का सहारा, लुटियन दिल्ली में चौराहों पर लगाए जा रहे कटआउट