Delhi News: दिल्ली में जी20 सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि इसका आयोजन आसान काम नहीं है. उन्होंने G20 की तैयारियों पर कहा, "पिछले 2 महीनों से हमारा फोकस था कि शहर ऐसा दिखे कि यहां कोई त्योहार होने वाला है. हम इस काम में करीब 2 महीने से लगे हुए हैं. कहीं ना कहीं, अब दिल्ली वैसी दिख रही है, जैसा प्लान किया गया था. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 


दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि जी20 की मेजबानी करना कोई आसान काम नहीं है और हमारे प्रधानमंत्री ने इस चुनौती को स्वीकार किया. हमारी ये जिम्मेजारी बनती है कि हम इसे सफल बनाएं. दिल्ली पुलिस सहित देश की अन्य सुरक्षा एजेंसी साथ-साथ काम कर रही हैं. विभिन्न राज्यों से सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया है, जो भी मेहमान यहां आ रहे हैं, वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी. 



खाने पीने के खास इंतजाम


दिल्ली के एलजी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि मेहमानों के खाने-पीने के बहुत इंतजाम किए गए हैं. जितने भी प्रतिनिधि आ रहें हैं, उन्हें भारतीय व्यंजनों के साथ उनके अपने खाने के भी इंतजाम किए गए हैं. पिछले 2 महीनों से मैं पूरी टीम के साथ घूम रहा हूं, एक-एक रोड को देख रहा हूं.


सुरक्षा का सख्त पहरा


बता दें कि नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में जी20 का सम्मेलन होना है. इस सम्मेलन की तैयारियों का काम अंतिम चरण में है. सम्मेलन का सफल बनाने के लिए न केवल दिल्ली को साफ सफाई, सुंदर और भव्य बनाया गया है, बल्कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. ताकि दिल्ली आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो. आठ से लेकर 10 तारीख तक पूरी दिल्ली में सख्त ट्रैफिक एडवाइजरी प्लान जारी किए गए हैं. ताकि जी20 सम्मेलन के दौरान कोई व्यावधान न उत्पन्न हो. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Politics: दिल्ली तक पहुंची राजस्थान की 'आग', महिला को निर्वस्त्र घुमाने पर कपिल मिश्रा ने पूछा- अब I.N.D.I.A गैंग चुप क्यों है?