G20 Summit 2023: दिल्ली में आज इन रास्तों पर लोगों की आवाजाही पर पड़ेगा असर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, की ये अपील
G20 Summit 2023 in Delhi: दिल्ली में जी 20 समिट के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी जारी है. इसी कड़ी में शनिवार और रविवार यानी 26 और 27 अगस्त को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रिहर्सल करेगी.
![G20 Summit 2023: दिल्ली में आज इन रास्तों पर लोगों की आवाजाही पर पड़ेगा असर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, की ये अपील G20 Summit 2023 India delhi traffic police advisory for 26th and 27th August 2023 ahead of g20 summit know where is traffic in delhi today G20 Summit 2023: दिल्ली में आज इन रास्तों पर लोगों की आवाजाही पर पड़ेगा असर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/5b829aada32c64103ab0d2e43871ca321692760198467369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G20 Summit India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी 20 समिट के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी जारी है. इसी कड़ी में शनिवार और रविवार यानी 26 और 27 अगस्त को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रिहर्सल करेगी. ऐसे में कुछ सड़कों पर इसका असर पड़ सकता है. इस बाबत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से इसका पालन करने की अपील की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ये रिहर्सल सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण रात 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक एयर फोर्स रोड पर हनुमान मंदिर एएफएस पालम से आईओसी रेड लाइट तक यातायात का डायवर्जन रहेगा. दोपहर 1 बजे तक हनुमान मंदिर थिमैया मार्ग से आईओसी रेड लाइट एयर फ़ोर्स रोड और इसके विपरीत किसी भी यातायात की अनुमति नहीं होगी.
इन रास्तों पर होगी आवाजाही प्रभावित
रिहर्सल के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, मोतीबाग फ्लाइओवर, प्रेस इन्क्लेव रोड- लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, जोसेफ टीटो मार्ग- सिरी फोर्ट रोड, आई पी फ्लाइओवर, सलीमगढ़ बायपास, शांतिवन चौक, 11 मूर्ति, मथुरा रोड, भैंरो रोड- रिंग रोड, जनपथ-कर्तव्यपथ, टॉलस्टॉय मार्ग-जनपथ, विवेकानंद मार्ग, चिराग दिल्ली फ्लाइओवर, महात्मा गांधी मार्ग, राजघाट चौक और शेरशाह रोड पर लोगों की आवाजाही सीमित रहेगी.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 25, 2023
In view of the #G20Summit rehearsals to be held on 26th & 27th August, 2023 from 0900 hrs to 1230 hrs, traffic regulations will be effective on various roads. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/eoC3WJXH64
इसके अलावा जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, बाराखंभा रोड लाइट सिग्नल, राजघाट चौक पर लोगों की आवाजाही प्रभावित होगी. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक यात्रियों को इन सड़कों आवाजाही में दिक्कत हो सकती है. पुलिस ने अपील की है कि लोग धैर्य रखें, यातायात नियमों का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. लोगों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह थोड़ा अधिक समय लेकर अपनी योजना बनाएं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)