G20 Summit 2023 in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी 20 समिट के दौरान 8,9 और 10 सितंबर को अगर आपको इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाना है तो आपको रूटीन वाले रूट के बजाए अलग रूट इस्तेमाल करना होगा. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अहम जानकारी दी है.


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर मेट्रो और सड़क मार्ग के जरिए IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1, 2 और 3 जाने का रूट बताया है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि यातायात नियमों के मद्देनजर, मोटर चालकों को यात्रा में सामान्य से अधिक समय लग सकता है. इसलिए, यात्रियों से अनुरोध है कि वे मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें. पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली स्टेशन को इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे T-3 के माध्यम से द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) का इस्तेमाल कर सकते हैं.


Delhi Congress New President: दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष का हुआ एलान, जानें पार्टी ने किसे सौंपी जिम्मेदारी


आइए हम आपको बताते हैं कि हवाई अड्डे जाने के लिए आप Delhi Metro के किस रूट से जा सकते हैं-


 द्वारका से T-3 तक:
ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक जा सकते हैं.


नई दिल्ली से T-3 तकः
नई दिल्ली स्टेशन तक येलो लाइन और आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन तक जा सकते हैं.


या
शिवाजी स्टेडियम से आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक ऑरेंज लाइन तक जा सकते हैं.


दक्षिणी दिल्ली से T-3 तक:
पिंक लाइन धौला कुआं स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक मजेंटा लाइन हौजखास स्टेशन तक, येलो लाइन दिल्ली हाट- आई.एन.ए. स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गा भाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक जा सकते हैं.


या


मजेंटा लाइन हौजखास स्टेशन तक, येलो लाइन दिल्ली हाट आई.एन.ए. स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गा भाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक जा सकते हैं.


पश्चिमी दिल्ली से T-3 तक:


राजौरी गार्डन स्टेशन तक ब्लू लाइन, दुर्गा भाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक पिंक लाइन और आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन तक जा सकते हैं.


उत्तरी दिल्ली से T-3 तक:


रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक जा सकते हैं.


पूर्वी दिल्ली से T-3 तक:


पिंक लाइन वेलकम स्टेशन तक, रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक जा सकते हैं.