G20 Summit के दौरान कैसे पहुंचे एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 ? दिल्ली मेट्रो ने बताया पूरा रूट प्लान
G20 Summit 2023 in Delhi: जी-20 समिट को लेकर आज से विदेशी मेहमानों का भारत आना शुरू हो जाएगा. राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 समिट होने वाला है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी-20 समिट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जी-20 समिट को लेकर राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में कई पाबंदियां लगाई गई है. वहीं इस दौरान स्कूल-कॉलेज और सरकारी-गैर सरकारी दफ्तरों को बंद रखा जाएगा. एनडीएमसी का इलाका इस दौरान पूरी तरह बंद रहने वाला है. इस दौरान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 तक कैसे पहुंचा जाए इसके लिए भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है.
मजेंटा लाइन से पहुंचे सकते है टर्मिनल 1
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के तरफ से बताया गया है कि आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल 1 तक पहुंचने के लिए यात्री मजेंटा लाइन का उपयोग करें. इसके लिए टर्मिनल 1-आईजीआई हवाईअड्डा मेट्रो स्टेशन पर उतरें. एयरपोर्ट लाइन के दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन और टर्मिनल 1 के बीच फीडर बसें 8 से 10 सितंबर तक उपलब्ध नहीं रहने वाली है.
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 8, 2023 [/tw]
To reach Terminal 1 of IGI Airport, commuters are requested to use Magenta Line & get down at Terminal 1-IGI Airport Metro Station. Feeder Buses between Delhi Aerocity Station of Airport Line and Terminal 1 will be unavailable from 8th to 10th September, 2023.
सिर्फ एनडीएमसी का इलाका रहेगा बंद
वहीं आपको बता दें कि एनडीएमसी को छोड़कर पूरी दिल्ली खुली रहने वाली है. एनडीएमसी प्रगति मैदान का इलाका बंद रहने वाला है. नई दिल्ली के इलाकों में रिंग रोड के जरिए नहीं जाया जा सकता. एनसीआर के किसी भी शहर से दिल्ली जा सकते है. प्रतिबंधित इलाकों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन तीन दिन तक बंद रहने वाला है. तो वहीं बाकि के मेट्रो स्टेशनों सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे. लोगों से बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग ज्यादा करने के लिए कहा गया है.
कई ट्रेनों को भी किया गया कैंसिल
वहीं जी-20 समिट के दौरान कई ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है. इसके इलाका कई ट्रेनो का रूट डायवर्ट किया गया है. वहीं तीन दिनों तक गुरुग्राम से दिल्ली में भारी वाहन प्रवेश नहीं करने वाले. वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. भारी वाहनों को पचगांव से केएमपी के रास्ते आगे भेजा जाएगा.