G20 Summit 2023: जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले में शामिल गाड़ी के ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
G20 summit In India: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले के लिए हायर ड्राइवर अपनी गाड़ी में प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया, जहां सुरक्षा अधिकारियों ने उसे दबोच लिया.
Delhi News: दिल्ली में जी20 (G20 Summit 2023) के दौरान एक हादसा हुआ. यह एक ऐसा हादसा है जिसके बारे में आप कल्पना तक नहीं कर सकते. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के काफिले की गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही को सुरक्षा में तैनात जवानों ने पकड़ लिया. इस घटना के बाद सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. दिल्ली ने काफी पूछताछ के बाद ड्राइवर पूछताछ के बाद फिलहाल छोड़ दिया है.
सुरक्षा को लेकर टली
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले के लिए ड्राइवर को हायर किया गया था. वो ड्राइवर गाड़ी में प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया था. एर्टिगा गाड़ी पर सिक्योरिटी से जुड़े तमाम स्टीकर लगे हुए थे. जो बाइडेन के काफिले के लिए कुछ गाड़िया अमेरिका से आई है, तो कुछ गाड़िया भारत से मुहैया कराई गई है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार सुबह एर्टिगा गाड़ी के इस ड्राइवर को इसके रेगुलर कस्टमर ने होटल ताज मान सिंह जाने के लिए कॉल किया. इस गाड़ी को बाइडन के काफिले के साथ चलना था, लेकिन ड्राइवर अपने रेगुलर कस्टमर के फोन आने पर उसे लोधी एस्टेट से पिक कर ताज मान सिंह ले गया. जहां तैनात सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया. इस घटना के आरोपी ड्राइवर और सवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया. सवारी को भी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. फिलहाल काफिले से लापरवाही के आरोपी ड्राइवर वाले गाड़ी को हटवा दिया गया है.
जो बाइडेन वियतनाम के लिए रवाना
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए परसों देर शाम को भारत आये थे. जी20 सम्मेलन के पहले दिन यानि शनिवार को सम्मेलन में वो शामिल भी हुए थे. आज सम्मेलन का दूसरा दिन है. आज वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी पहुंचे थे, लेकिन वहां से लौटने के बाद वो वियतनाम के लिए रवाना हो गए. जबकि उन्हें पहले से तय योजना के मुताबिक जो बाइडेन को 11 सितंबर को वियतनाम के लिए दिल्ली से रवाना होना था.