(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G20 Summit 2023 in Delhi: अब नई वर्दी में नजर आएंगे NDMC कर्मचारी, G-20 के मद्देनजर तैयार की गई खास ड्रेस
G20 समिट के मद्देनजर NDMC के कर्मचारियों की वर्दियों में खास बदलाव किए गए हैं. करीब 3000 कर्मचारियों के लिए निगम ने ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और ग्रे कलर की ट्रैक पैंट वर्दी के रूप में तैयार कराई है.
Delhi News: सितंबर महीने की 9 और 10 तारीख को राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में G-20 सम्मेलन के लिए तमाम तरह की तैयारियां मूर्त रूप ले चुकी हैं. जो थोड़ी-बहुत कमी रह गयी है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. ताकि इस सम्मेलन के लिए 8 सितंबर को विदेशों से आने वाले G-20 सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और उनके प्रतिनिधि मंडल के स्वागत में कोई कसर न रह जाए. इस कड़ी में NDMC कर्मचारियों की वर्दियों में भी बदलाव कर उन्हें G-20 से संबंधित नई वर्दी मुहैया कराई जाएगी. करीब 3000 कर्मचारियों के लिए ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और ग्रे कलर की ट्रैक पैंट वर्दी के रूप में तैयार कराई गई है.
सिर्फ ग्राउंड स्टाफ को मिलेगी वर्दी
उत्तर दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों के लिए तैयार की गई यह वर्दी सिर्फ ग्राउंड स्टाफ को दी जाएगी. वर्दी के रूप में तैयार की गई ऑरेंज टीशर्ट के पीछे एनडीएमसी का लोगो, जबकि फ्रंट साइड पर G-20 का लोगो होगा. ताकि उनकी पहचान दूर से ही हो सके. ये सभी कर्मचारी नई दिल्ली क्षेत्र में G-20 सम्मेलन के दौरान कार्यरत रहेंगे. जिनकी पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें नई वर्दी देने की योजना बनाई गई है.
इन्हीं कर्मचारियों ने दिल्ली को सजाया
NDMC उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के मुताबिक, G-20 की तैयारियों को लेकर NDMC एरिया को सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से चल रहा है. फुटपाथ दुरुस्त कराए जा रहे हैं. साथ ही सड़कों पर रोड मार्किंग की जा रही है. इसके अलावा NDMC एरिया में जितनी भी मुख्य सड़कें या अप्रेच रोड हैं, उन सड़कों के दोनों तरफ फूलों के गमले लगा कर उन्हें सजाया जा रहा है. ये सभी गमले नए डिजाइन से तैयार कराए गए हैं. NDMC इलाके में चल रहे विभिन्न कार्यों के लिए ग्रुप-डी, हॉर्टिकल्चर विभाग, इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट, PWD के करीब 3000 कर्मचारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, नई दिल्ली इलाके में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम करने की योजना है. कुछ ऐसे क्षेत्र भी चिह्नित किए जाएंगे जहां सामान्य लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी.
7 सितंबर की रात 12 बजे से पाबंदियां
G-20 सम्मिट के लिए 8 से 10 सितम्बर के बीच VIP मूवमेंट के चलते 7 सितंबर की रात 12 बजे से कई प्रतिबंध लागू किये जाएंगे. नई दिल्ली इलाके के सभी ऑफिस, स्कूल, मार्केट और मॉल बंद रहेंगे. वहीं नई दिल्ली से सटे इलाकों से ही DTC बसों को डायवर्ट कर दिया जाएगा. इंटरस्टेट बसों को भी गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार टर्मिनल पर ही टर्मिनेट कर दिया जाएगा. वहीं, गुरुग्राम की तरफ से आने वाली बसों को रजोकरी में ही रोक दिया जाएगा या फिर महरौली की तरफ भेज कर दिया जाएगा. वहीं बॉर्डर से हेवी और मीडियम गुड्स व्हीकल को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जबकि वे दिल्ली से बाहर निकल सकेंगे. हालांकि, इस दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे, दुग्ध उत्पाद और पेट्रोलियम आदि वाले ट्रक राजधानी में प्रवेश पा सकेंगे. इसके अलावा 8 से 10 सितंबर के बीच, सुप्रीम कोर्ट, खान मार्केट, मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को भी पूरी तरह से बंद रखा जा सकता है.