Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) ने जी20 सम्मेलन (G20 Summit 2023 India) की तैयारियों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक और पार्षद सौंदर्यीकरण के कामों की जिम्मेदारी युद्धस्तर पर संभाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे देश को इस बार जी-20 की मेहमान नवाजी करने का मौका मिला है. दिल्ली में हर स्तर पर तैयारी की गई है. सड़कों के सौंदर्यीकरण से लेकर के उनका पुनर्निर्माण किया गया है. 


शैली ओबेरॉय ने कहा कि इसके अलावा, कुछ पार्कों में भी सौंदर्यीकरण के काम किए गए हैं. जी-20 में बाहर के जो प्रतिनिधि आएंगे तो वह हमारी रिच विरासत, संस्कृति और इतिहास से अवगत होंगे. एमसीडी और दिल्ली सरकार जी-20 के लिए पूरी तरह से तैयार है. सड़कों के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है. 


नहीं देखी तो देख लें गा‌लिब की हवेली


गालिब की हवेली के सौंदर्यीकरण का काम एमसीडी के द्वारा किया गया है. जब सैलानी यहां आएंगे तो वह पुरानी दिल्ली की हेरिटेज से जरूर अवगत होना चाहेंगे. हमारी पूरी कोशिश है कि जब विदेशी मेहमान यहां से वापस जाएं तो दिल्ली की अच्छी यादें अपने मन में लेकर जाएं. हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जी-20 की तैयारी करनी चाहिए. जी20 की तैयारियों के लिए दिल्ली सरकार ने नगर निगम को फंड की कमी नहीं होने दी है. स्कूल से लेकर सड़कों के लिए बजट दिया गया है. इसी बजट से जी-20 से संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं. 


दिल्ली वालों के लिए बड़ा मौका


वहीं दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर निगम और दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयारियों में लगी हुई है. सीएम अरविंद केजरीवाल का मानना है कि जो भी विदेशी मेहमान दिल्ली आएं, वह दिल्ली वालों की मेहमान नवाजी और दिल्ली वालों का प्यार अपने साथ लेकर जाएं. दिल्ली वालों को याद रखें. यह देश और दिल्ली के लिए बहुत बड़ा मौका है. ऐसे मौके पर दिल्ली सरकार ऐसी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, जिससे देश का नाम किसी भी तरीके से कमजोर हो. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: 'INDIA गठबंधन में बीजेपी की एजेंट है AAP' कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा हमला