(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G20 Summit: पीएम मोदी ने असुविधा के लिए दिल्लीवासियों से क्यों मांगी माफी? बताई ये वजह
G20 Summit 2023 in Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम जितना अधिक मान सम्मान जी-20 के मेहमानों को देंगे, उतना ही हमारा गौरव विदेश में बढ़ेगा.
Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जी-20 समिट को लेकर दिल्लीवासियों से मेहमानों का अद्भुत और शानदार स्वागत करने की अपील की है. उन्होंने सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान दिल्ली वालों को होने वाली असुविधाओं के लिए माफी भी मांगी है. पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 का मेजबान तो पूरा भारत है, लेकिन मेहमान दिल्ली आ रहे हैं. यही वजह है कि जी20 सम्मेलन को सफल बनाने की दिल्लीवासियों पर अहम जिम्मेदारी है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए पहुंचे बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जी-20 समिट के कारण दिल्ली के लोगों को होने वाली असुविधाओं के लिए पहले से ही क्षमा मांगता हूं. उन्होंने सभी से कहा कि जब इतनी बड़ी मात्रा में विश्व से मेहमान आएंगे तो कुछ तो असुविधा होगी ही.अपने घर में भी जब मेहमान आते हैं तो घर वाले अपने मुख्य सोफे पर मेहमानों को बैठाते हैं और खुद साइड में बैठ जाते हैं.
मेहमानों को देंगे सम्मान तो देश का बढ़ेगा गौरव
पीएम मोदी ने कहा कि हम जितना अधिक मान सम्मान जी-20 के मेहमानों को देंगे, उतना ही हमारा गौरव बढ़ेगा, भारत का सम्मान और साख बढेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक जी-20 समिट और इससे जुड़े कार्यक्रमों के कारण दिल्लीवासियों को कुछ असुविधा होगी, तकलीफ होगी, ट्रैफिक की व्यवस्था बदल जाएगी और बहुत जगहों पर उन्हें जाने से रोका जाएगा. ऐसे मौकों पर कुछ पहलुओं को ध्यान रखना जरूरी होता है। उन्होंने दिल्लीवासियों से जी-20 के मेहमानों का अद्भुत और शानदार स्वागत करने की अपील करते हुए कहा कि देश की साख पर रत्ती भर भी आंच न आए यह दिल्ली वालों को करके दिखाना है. हम सबको मिलकर जी-20 समिट को शानदार और रंग-बिरंगा बनाना है.
सभी से भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील
चंद्रयान 3 की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार वैज्ञानिकों ने चंद्रयान 3 की सफलता से जो झंडा गाड़ा है, दिल्लीवासी जी-20 की अद्भुत मेहमाननवाजी कर उस झंडे को नई ताकत दे देंगे। उन्होंने राखी के त्योहार का जिक्र करते हुए धरती मां के चंदा मामा को राखी बांधने की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि त्योहार के इस माहौल में शानदार तरीके से ऐसा वातावरण बनाएं की जी-20 समिट में भी चारों तरफ यह बंधुत्व, भाईचारा, प्यार, हमारी संस्कृति और परंपरा से दुनिया को परिचय कराएं.
यह भी पढ़ें: Delhi High Court: दामाद को माता-पिता को छोड़ 'घर जमाई' बनकर रहने के लिए मजबूर करना क्रूरता, तलाक की याचिका स्वीकार