Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए कई देशों के वरिष्ठ नेता के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली के कुछ इलाकों में कड़े सुरक्षा प्रतिबंध करते हुए उन्हें बंद कर दिया गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर पूरी दिल्ली बंद होने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं, इसीलिए आपके लिए ये जानना जरूरी है कि G20 के दौरान दिल्ली में क्या-क्या बंद रहने वाला है?


सिर्फ ये इलाका रहेगा बंद


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से साफ तौर पर कहा जा चुका है कि एनडीएमसी को छोड़कर पूरी दिल्ली खुली रहने वाली है. एनडीएमसी प्रगति मैदान के आसपास का इलाका है. रिंग रोड के जरिए नई दिल्ली के इलाकों में नहीं जाया जा सकता है. इसके अलावा एनसीआर के किसी भी शहर से दिल्ली में आया जा सकता है. बस प्रतिबंधित इलाकों में प्रवेश नहीं किया जा सकता. एनडीएमसी इलाकों में इस दौरान सभी निजी और सरकारी ऑफिस बंद रहने वाले है. इसके अलावा दिल्ली सरकार की तरफ से रविवार तक सभी स्कूलो की छुट्टियां की गई हैं.


इस अवस्था में मिलेगी छूट


वहीं प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बंद वाले इलाकों में भी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान कोई रोक नहीं है. बस उन्हें संबंधित कागजात दिखाने होंगे. इसके अलावा पूरी दिल्ली में इस दौरान समान्य दिनों की तरह बस, ऑटो, कैब मेट्रो चलने वाली है. लेकिन बसें एक तय स्थान तक ही जाने वाली है. इसके अलावा रिंग रोड के जरिए नई दिल्ली के इलाकों में नहीं जाया जा सकता.



खुले रहेंगे दिल्ली के ये बाजार


सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को तीन दिन के लिए बंद रखा गया है. बाकि के मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही सामान्य दिनों की तरह रहने वाली है. बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग सबसे उचित रहने वाला है. जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली को छोड़कर अन्य बाजारों में कोई प्रतिबंध नहीं रहने वाला है. नई दिल्ली के कनॉट पैलेस, जनपथ, गुजराती मार्केट, पालिका, खान मार्केट, बंगाली मार्केट बंद रहने वाली है. इन इलाकों में जरूरत की चीजों जैसे दूध, फल, सब्जी, दवाइयों की दुकानें खुली रहने वाली है.


दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


दिल्ली में जी20 की शुरुआत हो चुकी है. आज से विदेशी मेहमानों का भारत आना होगा. ऐसे में सुबह से ही सिक्योरिटी काफी टाइट नजर आ रही है. हालांकि किसी भी गाड़ी को इस वक्ता आते जाते रोका नहीं जा रहा है. लेकिन आईटीओ के पुल के नीचे जहां से भारत मंडपम तकरीबन 500 मीटर है, एनडीएमसी का इलाका शुरू होता है. इसमें भारी पुलिस बल अर्ध सैनिक बल तैनात है. बैरिकेट्स लगाकर इस रास्ते को छोटा किया गया है एक वक्त में केवल एक गाड़ी गुजर सकती है और लगातार सीनियर आला अधिकारी आकर जायज ले रहे है. ऊपर पुल पर भी भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. कल जी20 सम्मेलन के मद्देनजर जाहिर सी बात है कि सिक्योरिटी और ज्यादा टाइट हो जाएगी. इस वक्त सारी इमरजेंसी सेवाएं चालू है. आमतौर पर दिल्ली की सड़कों में जितनी गाड़ियां नजर आती है. उसके मुकाबले गाड़ियों की संख्या काफी कम नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें: G20 Summit India: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी, परेशानी से बचने के लिए जरूर जानें