(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
G20 Summit 2023: शिवलिंग पर सीवर के पानी से जलाभिषेक? दिल्ली में गरमाई सियासत, AAP मंत्री बोले- 'LG साहब ने किया पाप'
G20 Summit in Delhi: सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली एलजी ने भगवान शिव के प्रतीक का अपमान किया है. उन्होंने जो किया है वह पाप है. इसके लिए भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
Delhi Politics: जी20 शिखर सम्मलेन (G20 Summit 2023) से पहले दिल्ली में ‘शिवलिंग’ जैसी आकृति वाले फव्वारे लगाये जाने पर देश की राजधानी में सियासी बवाल मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसपर आपत्ति जताई है. इस बीच आम मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) पर निशाना साधते हुए कहा कि, एलजी ने जो किया है वो पाप है इसके लिए ईश्वर उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
'बीजेपी ने ही सवाल उठाया'
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) वालों ने ही शिवलिंग को चौराहों पर लगाने को लेकर कहा कि, इस तरह से चौराहों पर भगवान शिव की शिवलिंग लगाना भगवान और हिंदूओं की आस्था का अपमान है. जब जांच में पता चला कि ये काम एलजी साहब द्वारा करवाया गया है तो बीजेपी एकदम चुप हो गई. इससे पहले बीजेपी आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने जा रही थी.
VIDEO | "Delhi LG has disrespected the symbol of Lord Shiva. What he has done is a sin. Three days ago, BJP was asking to file an FIR against Atishi but when they came to know that this was done by Delhi LG, they are silent now," says Delhi minister Saurabh Bharadwaj on… pic.twitter.com/p7IsmxqJ3f
— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2023
'एलजी ने पाप किया है'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, दिल्ली एलजी ने भगवान शिव के प्रतीक का अपमान किया है. उन्होंने जो किया है वह पाप है. इसके लिए भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. भगवान के शिवलिंग की जगह मंदिर में है. इस तरह के फव्वारों के लिए पानी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से आता है, तो क्या अब सीवर के पानी का उपयोग भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए किया जाएगा. क्या आज हिंदुस्तान यहां तक गिर जाएगा. क्या अब एलजी साहब को बचाने के लिए बीजेपी हिंदू धर्म से मुंह फेर लेगी. ये गलत हुआ है, इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
#WATCH | On controversy over 'shivling-shaped' fountains in Delhi for the G20 summit, Delhi LG VK Saxena says "Those are art pieces made by an artisan from Rajasthan, not 'shivling'. Ours is a unique country where rivers and trees are worshipped. If someone sees 'shivling' in it… pic.twitter.com/rpNB9wyokC
— ANI (@ANI) September 2, 2023
एलजी ने क्या कहा?
दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि, वो राजस्थान के एक कारीगर द्वारा बनाई गई कलाकृतियां हैं न कि शिवलिंग. हमारा एक अनोखा देश है जहां नदियों और पेड़ों की पूजा की जाती है. अगर किसी को इसमें 'शिवलिंग' (शिवलिंग आकार के फव्वारे) दिखाई देता है, तो यह बहुत अच्छा है. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कोई विवाद नहीं होना चाहिए.