Delhi News: दिल्ली में 2023 में होने वाले जी20 सम्मेलन (G-20 Summit) और बैठकों के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने शहर की सार्वजनिक दीवारों को सजाने का काम शुरू कर दिया है. इन दीवारों पर ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों (Historical Tourist Places) के चित्र उकेरे जा रहे हैं, जिनमें हुमायूं का मकबरा एवं एफिल टावर के चित्र शामिल हैं. राजधानी की जिन दीवारों पर इन धरोहरों के चित्र बनाए जा रहे हैं उनमें कूड़ा डालने की जगह की दीवार भी शामिल है. इनमें से कुछ चित्र पिछले कुछ दिनों में बनाए गए हैं, जिनमें राजघाट पर गांधी दर्शन के पास की दीवार पर बनाए गए चित्र शामिल हैं.
राजधानी की दीवारों पर उकेरे जा रहे हैं कलात्मक चित्र
दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने 2023 में होने वाले जी-20 (G-20) कार्यक्रमों एवं सम्मेलन के मद्देनजर शहर को सजाने का काम शुरू कर दिया है और (सार्वजनिक दीवारों पर) कलात्मक चित्र उकेरे जा रहे हैं. कई स्थानों पर सार्वजनिक दीवारों पर सुंदर चित्रकारी (Beautiful Painting) की गई है और शहर की शोभा बढ़ाने के लिए 'ढलाओ' (कूड़ा घर) की दीवारों को भी कलाकृति से सजाया जा रहा है.
चमकीले रंग की दीवारें बनी आकर्षक का केन्द्र
गांधी दर्शन के पास स्थित एक 'ढलाओ' के पास कुछ दिन पहले तक लोग जाने से बचते थे, लेकिन अब यह ताजा और चमकीले रंग की दीवारों के साथ एक प्रकार का आकर्षण का केंद्र बन गया है. ये चित्र विभिन्न देशों के प्रसिद्ध स्मारकों (Famous Monuments) को दर्शाते हैं जो प्रभावशाली जी-20 समूह का हिस्सा हैं. एक दीवार पर यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में शुमार हुमायूं के मकबरे का चित्र चमकीली नारंगी रंग में उकेरा गया है और नीले रंग की पृष्ठभूमि पर गेरुआ रंग और शीर्ष पर ‘जी 20’ का लोगो भी बनाया गया है.
दीवारों की पेंटिग के साथ लोग ले रहे है सेल्फी
ढलाओ की दीवारों और किनारों पर लंदन का प्रसिद्ध क्लॉक टावर ‘बिग बेन’, न्यूयॉर्क का स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue Of Liberty) और फ्रांस का एफिल टावर (Eiffel Tower) तथा रूस के सेंट बेसिल कैथेड्रल का चित्र उकेरा गया है. इसके अलावा विश्व विरासत की अन्य धरोहरों के चित्र राजधानी की विभिन्न दीवारों की शोभा बढ़ा रहे हैं. कुछ लोग मौके पर जाकर इन चित्रों के साथ सेल्फी (Selfie) ले रहे हैं और शायद उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह इन चित्रों के अंदर कूड़ा घर है.