G20 Flower Festival In Delhi: भारत को जी20 की मेजबानी मिलने के बाद शासन-प्रशासन की ओर से विदेशी मेहमानों के स्वागत और इस समिट को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में भी इस समिट से जुड़े सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों को भव्य बनाने की तैयारी जोरों पर है. वहीं देश की आम जनता को भी इस समिट से जोड़ने और जागरूक करने के उद्देश्य से दिल्ली के एनडीएमसी (NDMC) की ओर से 11 और 12 मार्च को जी20 फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किया जाएगा. इस फ्लावर फेस्टिवल के दौरान अलग-अलग प्रकार के फूल और पौधों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.


11 और 12 मार्च को दिल्ली के सेंट्रल पार्क- कनॉट प्लेस में जी20 फ्लावर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसमें आम जनता का प्रवेश पूरी तरह निशुल्क होगा. उन्हें सदस्य समूह देश और महत्वपूर्ण समिति के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा लोग अलग-अलग स्टॉल से फूल और पौधों को खरीद सकेंगे और सेंट्रल पार्क के एमफिथिएटर में सांस्कृतिक और संगीत के कार्यक्रम में भी शामिल हो सकेंगे. दो दिवसीय फ्लावर फेस्टिवल अपने आप में बहुत खास होगा, यहां लोग अनेक प्रकार के आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होकर इस महत्वपूर्ण जी20 समिट के बारे में जागरूक हो सकेंगे.


फ्लावर फेस्टिवल में दिखाई जाएगी पौधो की भी पेंटिंग 


फ्लावर फेस्टिवल में जी20 देशों के अतिथि प्रमुख तौर पर चीन , सिंगापुर, जापान, नीदरलैंड और एनडीएमसी से जुड़े अन्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. फ्लावर फेस्टिवल में अनेक प्रकार के प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मौसमी और अलग-अलग तरह के वनस्पतियों की एक विशाल विविधता शामिल होगी. इस फेस्टिवल में जी20 देशों के प्रमुख फूलों और पौधो की पेंटिंग भी दिखाई जाएगी. इस दो दिवसीय फ्लावर फेस्टिवल में अलग-अलग सरकारी विभाग, बागवानी उपकरण, प्रमुख नर्सरी, खाद और उर्वरक आदि के आपूर्तिकर्ताओं की भी भागीदारी होगी.


ये भी पढ़ें- Delhi: मंत्री बनने के बाद किस प्लान के तहत काम करेंगी आतिशी? खुद बताया ये मुद्दे रहेंगे अहम