Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 के नजदीक आते ही अभी तक राहुल गांधी गांधी सहित कांग्रेस के प्रमुख नेताओं पर हमलावर बीजेपी वाले अब सपा नेताओं को भी निशाने पर लगे हैं. दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना (Harish khurana) ने इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला है. उन्होंने सपा प्रमुख को जी20 (G20 Summit 2023) के डिनर पार्टी को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर निशाने पर लिया है.
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना अभी तक सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के नेताओं को निशाने पर लेते रहे हैं, लेकिन उन्होंने पहली बार सपा प्रमुख पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा है कि अखिलेश यादव यह सोने की थाली है? कुछ भी बोल देते हो. झूठ की फैक्ट्री चलाना बंद करो.
BJP के छलावे को जान गई है जनता
दरअसल, सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जी20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति की ओर से विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे... और देश के करोड़ों लोग हैं, बस पांच किलो अनाज के भरोसे! आगे उन्होंने लिखा था कि अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा. दिखावा भी छलावा होता है या कहिए जुमले का पर्यायवाची. भाजपा के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गई है, वैसे भी भूखी आंख को सुनहरे सपने नहीं आ सकते…
राष्ट्रपति ने दिया था विदेशी मेहमानों को रात्रिभोज
बता दें कि जी20 सम्मेलन के दौरान देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से विदेशी मेहमानों को रात्रिभोज दिया गया था. इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के सीएम सहित कुछ अन्य गणमान्य लोगों को भी डिनर पार्टी में आमंत्रित्र किया गया था. इस पार्टी में इंडिया के भी कुछ सीएम शामिल हुए थे. कांग्रेस के चार सीएम में एक तीन इसमें शामिल नहीं हुए, लेकिन हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल हुए थे.