G20 Summit in Delhi: दिल्ली पुलिस का फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल आज, जानें टाइम और ट्रैफिक एडवायजरी की डिटेल्स
G20 Summit India: फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर साढ़े चार बजे से शाम छह बजे तक और शाम सात बजे से रात 11 बजे तक होगा.
G20 Summit 2023 in Delhi: राजधानी दिल्ली में इसी महीने यानी सितंबर में जी20 समिट होना है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. दिल्ली सरकार की तरफ से जी-20 समिट की वजह से 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शनिवार को पूरी वर्दी में अभ्यास (फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल) किया.
इसके साथ ही इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों से आए कार के काफिलों को सुरक्षा देते हुए अन्य स्थानों तक पहुंचाया गया. बता दें कि, यह रिहर्सल सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर साढ़े चार बजे से शाम छह बजे तक और शाम सात बजे से रात 11 बजे तक होगा. रिहर्सल के दौरान यातायात प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए लोगों को मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
#WATCH दिल्ली पुलिस की यातायात इकाई ने दिल्ली में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल का आयोजन किया। pic.twitter.com/xVUwpf9LwW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2023
इन रास्तों पर प्रभावित होगा ट्रैफिक
अधिकारियों के मुताबिक, कार के काफिलों को विभिन्न जगहों पर सुरक्षित पहुंचाने के रिहर्सल के दौरान सरदार पटेल मार्ग-पंचशील मार्ग, सरदार पटेल मार्ग-कौटिल्य मार्ग, गोल मेथी गोलचक्कर, मानसिंह रोड गोलचक्कर, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, भैरों मार्ग-रिंग रोड, सत्य मार्ग/शांतिपथ गोलचक्कर, जनपथ-कर्तव्यपथ, बाराखंभा रोड रेड लाइट, टॉल्स्टॉय मार्ग और विवेकानंद मार्ग आदि पर यातायात प्रभावित रहेगा.
Delhi Metro provides you the convenience of traveling from one corner of Delhi to another.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) September 1, 2023
Please find here the details such as what time the first train of Delhi Metro starts in the morning and when the last Metro arrives. pic.twitter.com/5QY06ZVlpD
मेट्रो ने जारी की एडवायजरी
दरअसल, फुल ड्रेस कारकेड रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की तरफ ब्लू लाइन, येलो लाइन, ग्रे लाइन, पिंक लाइन, मेजेंटा लाइन, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन, ग्रीन लाइन सभी के लिए वीकेंड ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली मेट्रो के ट्वीटर अकाउंट से इन सबके टाइम के बारे में जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A. Alliance Meeting: मुंबई बैठक से BJP परेशान क्यों? संदीप दीक्षित का पलटवार, कहा- 'जो डरता है वही...'