Delhi News: दिल्ली में जी20 सम्मेलन तैयारी के बाद अब सुरक्षा पहलुओं को लेकर पुलिस और सतर्कता अधिकारी पहले से तय प्लान पर अमल कराने के काम में जुट गए हैं. इस रणनीति के तहत गुरुवार रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक दिल्ली-जयपुर हाइवे से दिल्ली में सभी वाहनों की एंट्री बंद हो जाएगी. इतना ही नहीं, तय समय के बाद आज से दिल्ली गुरुग्राम के सरहौल बॉर्डर से किसी भी वाहन का दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. केवल फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और G20 डेलीगेट्स का ही आज जा पाएंगे. 


आज रात 12 बजे के बाद से गुरुग्राम के इफको चौक से ही दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा. केवल आपात सेवा से जुड़े वाहनों को ही इफको चौक से महरौली रोड और ओल्ड दिल्ली कापसहेड़ा रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को भी ओल्ड दिल्ली कापसहेड़ा बॉर्डर वाले रास्ते का प्रयोग करते हुए वहां तक पहुंचना होगा. 


इन इलाकों में पैदल चलने पर भी पाबंदी


दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने एडवाइजरी में बताया है कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर पैदल चलने, साइकिल चलाने या पिकनिक की इजाजत 10 सितंबर तक किसी को नहीं है. इस इलाके को 'नियंत्रित क्षेत्र' घोषित किया गया है. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में होना है.


स्विगी और डॉमिनोज की डिलीवरी भी बैन


दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त ट्रैफिक एसएस यादव ने कहा कि केवल आवश्यक सेवाओं की ऑनलाइन डिलीवरी की इजाजत होगी. लेकिन नई दिल्ली में स्विगी और डॉमिनोज जैसी ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर रोक है. उन्होंने कहा कि जी20 पास वाले सभी मीडियाकर्मी सीधे प्रगति मैदान कार्यक्रम कवर करने के लिए पहुंचने के बजाय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पहले इकट्ठा होंगे. जेएलएन स्टेडियम से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा. मीडिया वाहनों को नई दिल्ली जिला क्षेत्र में प्रवेश की सम्मेलन के दौरान इजाजत नहीं दी जाएगी. विशेष आयुक्त ट्रैफिक ने आम जनता को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने की सुविधा के लिए स्वदेशी नेविगेशन ऐप 'मैपलमायइंडिया' के इस्तेमाल की सलाह दी है.


कल सुबह 4 साल बजे से चलेगी मेट्रो


वहीं, दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की ओर से मंगलवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार को पत्र लिखकर 8 से 10 सितंबर तक सुबह 4 बजे के आसपास मेट्रो सेवाएं शुरू करने की अपील को स्वीकार कर लिया है. डीएमआरसी ने शुक्रवार से 10 सितंबर तक तीन दिनों के लिए सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 4 बजे से अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की.