G20 Summit in Delhi: दिल्ली के डॉक्टर्स, पैरामेडिकल ऑफिसर्स 3 शिफ्टों में करेंगे काम, सौरभ भारद्वाज ने लापरवाही न बरतने की दी चेतावनी
G20 Summit in India: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ पर विदेशी मेहमानों के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी है. टीम में शामिल लोग G20 समिट के दौरान अहम भूमिका निभाएंगे.
Delhi News: दिल्ली में G20 समिट (G20 Summit in Delhi) के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उन पर सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. G20 समिट में विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्था में तैनात किया गया. इस बैठक में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ सीनियर रेजिडेंट एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट भी शामिल हुए.
मंत्री सौरव भारद्वाज ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए बताया की इस बार G20 समिट की जिम्मेदारी भारत को मिली है. दिल्ली में जी20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को होगा. इस नाते अन्य सभी सरकारों के मुकाबले दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी सम्मेलन को सफल बनाने में अधिक है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को शिफ्ट में काम करना होगा. मेहमानों की देखभाल के लिए तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम किया जाएगा. ताकि आप सब भी स्वस्थ रह सकें और विदेशों से आने वाले मेहमानों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रख सकें.
3 दिन जुनून के साथ करें काम
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ से अधिक डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ शामिल पर विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी है. इस टीम में शामिल लोग विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आने वाली G20 समिट में अहम भूमिका निभाएंगे. बैठक में आए सभी डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी की सराहना करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना कल के समय दिल्ली में आप सभी लोगों ने पूरे दमखम के साथ और जुनून के साथ काम किया, अपने परिवार के तमाम लोगों से महीनों दूर रहे और दिन-रात जनता की सेवा की, जिसका नतीजा यह निकला कि पूरे देश में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तारीफ हुई.
मेहमानों का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि न केवल दिल्ली के लोग बल्कि आसपास के राज्यों के लोग भी कोरोना काल में दिल्ली में आए और स्वस्थ होकर घर वापस लौटे. एक बार फिर से एक बड़ी जिम्मेदारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के कंधों पर आई है. हम सबको उसी जुनून के साथ काम करना है और विदेशों से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का पूरा ख्याल रखना है. किसी भी मेहमान को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो, यह हम सबकी जिम्मेदारी होगी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ, इस बात की चेतावनी भी दी कि स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं बरती जाएगी.
सम्मलेन को सफल बनाना प्रतिष्ठा की बात
उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि G20 समिट के दौरान विदेशों से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जानबूझकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही या कोताही करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा कि यह न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था की बात है, अपितु हमारे देश की प्रतिष्ठा की बात है और देश की प्रतिष्ठा के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बैठक के दौरान सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी से विनम्र निवेदन है कि अपनी जिम्मेदारियां को निभाने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही या कोताही न बरतना. अन्यथा, मजबूरन हमें संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: G-20 Summit In Delhi: द्वारका के इस्कॉन मंदिर में हुआ हवन-पूजन, यज्ञ में शामिल लोगों ने की सफलता की कामना