G20 Summit: दिल्ली मेट्रो के 39 स्टेशनों के गेट को बंद करने के आदेश को लिया गया वापस, पढ़ें पूरी जानकारी
G20 Summit in Delhi: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन मुस्तैद है. इसी को लेकर 8 से 10 सितंबर को लेकर नई ट्रैफिक अडवाइजरी भी जारी की गई है.
![G20 Summit: दिल्ली मेट्रो के 39 स्टेशनों के गेट को बंद करने के आदेश को लिया गया वापस, पढ़ें पूरी जानकारी g20 summit india delhi police withdraw its order to closure of gates of 39 metro stations G20 Summit: दिल्ली मेट्रो के 39 स्टेशनों के गेट को बंद करने के आदेश को लिया गया वापस, पढ़ें पूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/04/95d4714a66a3c308a95d1073894c10251693832890173490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया है जिसमें जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच 39 मेट्रो स्टेशन (Metro Stations) के गेट बंद करने की बात कही गई थी. दिल्ली पुलिस ने 2 सितंबर को यह आदेश दिया था. डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी नए आदेश के मुताबिक अब केवल सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर सेवा प्रभावित रहेगी. बाकी स्टेशनों पर पहले की तरह ही सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.
पहले के आदेश में कहा गया था कि उन मेट्रो स्टेशनों के गेट 8 से 10 सितंबर को बंद रहेंगे जिनके गेट वीवीआईपी रूट या शिखर सम्मेलन के वेन्यू की तरफ खुलते हों. इनमें मोती बाग, बीकाजी कामा प्लेस, मुनरिका, आरके पुरम, सुप्रीम कोर्ट, आईआईटी दिल्ली और सदर बाजार कैन्टोमेंट मेट्रो स्टेशन भी शामिल थे. वहीं, अब मेट्रो को लेकर नई अडवाइजरी जारी की गई है. डिप्टी कमिश्नर जी राम गोपाल नाइक की ओर से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में कहा गया है, ''39 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखने के संबंध में जो अनुरोध किया गया था, उसे प्रशासनिक आधार पर वापस लिया जाता है.''
वीकली बाजार, ट्रैफिक को लेकर यह प्रतिबंध है घोषित
राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इसके लिए दिल्ली को जहां रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है तो वहीं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं. विदेशी मेहमानों के आगमन और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक संबंधित कुछ प्रतिबंध लागू किए गए हैं जिनमें 7 सितंबर रात 12 बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक नई दिल्ली समेत आसपास के इलाकों को बंद कर दिया गया है. वहीं, इस दौरान पूरी दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो पाएगा. वहीं, वीकली बाजार को लेकर भी प्रतिबंध घोषित किया गया है. साउथ, साउथ वेस्ट, वेस्ट और सेंट्रल दिल्ली के वीकली बाजार इस दौरान बंद रहेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)