दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में जुआ रैकेट का भंडाफोड़, किंगपिन समेत 25 जुआरियों को दबोचा
Delhi Crime News: दक्षिण दिल्ली पुलिस ने 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें किंगपिन मदन शर्मा भी शामिल है. कोटला मुबारकपुर में छापेमारी के दौरान 1.16 लाख रुपये और ताश के पत्ते बरामद हुए.
Gambling Racket Busted In Delhi: साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गैंबलिंग रैकेट का खुलासा करते हुए किंगपिन समेत कुल 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. मौके से दांव पर लगे हुए 116700 रुपये नकद और प्लेइंग कार्ड बरामद किये गए हैं.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, मदन शर्मा उर्फ दीनू (किंगपिन), राजकुमार, अभिषेक, विशाल, राकेश, विजय, नरेश, राहुल, वसीम,चंद्रशेखर, गोपाल, सोनू, रितेश, विशाल, राकेश, अश्वनी, सचिन,ओमप्रकाश, मोहित, मनोज, पवन, पवन, प्रेम सुनार, सोनू, तुशांत और राहुल के रूप में हुई है.
गैंबलिंग रैकेट चलने की मिली थी सूचना
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि जिले के बढ़ते संगठित अपराध को देखते हुए स्पेशल स्टाफ पुलिस को जिले में सक्रिय गैम्बलिंग रैकेट के बारे पता कर उस पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी दी गयी थी. स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मानवीय सूचना तंत्रों का इस्तेमाल कर कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं इकट्ठा की. जिसका आगे तकनीकी विश्लेषण किया गया. जिससे 14-15 जून की दरम्यानी रात पुलिस को जुएबाजी रैकेट से जुड़ी एक विशिष्ठ सूचना मिली. जिसमें उन्हें पता चला कि, कोटला मुबारकपुर के एक घर मे गैंबलिंग रैकेट चलाया जा रहा है.
वजीरनगर में छापा मार कर किया गैम्बलिंग रैकेट का भंडाफोड़
इस विशिष्ठ सूचना पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी ऑपरेशन की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज के नेतृत्व में एसआई दीपक यादव, दिनेश, एएसआई संजय कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, राकेश, कृष्ण कुमार, संदीप, कांस्टेबल अशोक कुमार और कोइचुंग की छापेमारी टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर वजीरनगर स्थित घर में छापा मारा और वहां से गैंबलिंग रैकेट के किंगपिन समेत जुएबाजी में लिप्त कुल 25 जुआरियों को दबोच लिया.
मौके से रकम और प्लेयिंग कार्ड बरामद
मौके से पुलिस ने लगभग एक लाख 17 हजार रुपये और प्लेयिंग कार्ड के 18 पैकेट बरामद किए. इस मामले में पुलिस ने गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Speaker: BJP पर पार्टी तोड़ने का लगा आरोप, लोकसभा स्पीकर के मुद्दे पर JDU का आया बड़ा बयान