Swachhta Abhiyan: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन बीजेपी शहर-शहर, गांव-गांव स्वच्छता अभियान बड़े स्तर पर चलाती है. स्वच्छता अभियान को इस साल दस साल पूरे हो गए हैं. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी दिखाई और सफाई कर्मियों से मुलाकात की.


दिल्ली के लोधी रोड पर स्वच्छता अभियान में जेपी नड्डा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, एमपी बांसुरी स्वराज, अनिल बलूनी समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.


जेपी नड्डा ने क्या कहा?


जेपी नड्डा ने कहा, ''यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था और आज इसको 10 साल हो गए हैं और सभी को स्वच्छता अभियान में शामिल होना चाहिए और आंदोलन बनाना चाहिए.''


नड्डा ने कहा कि बीजेपी भविष्य में इस अभियान में तेजी लाने की दिशा में सक्रिय रूप से शामिल रहेगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक दिन का मामला नहीं है बल्कि इसे पूरे वर्ष प्रतिदिन बनाए रखना चाहिए. नड्डा ने देश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जब भी संभव हो, इस अभियान में शामिल हों.






प्रधानमंत्री ने दिया था मंत्र
स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सालों में कई बार लोगों से अभियान के साथ जुड़ने और साफ और स्वच्छ भारत के महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने की बात कही जाती रही है. प्रधानमंत्री ने 'ना गंदगी करेंगे, ना करने देंगे’ का मंत्र भी लोगो को दिया था.


ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 हजार करोड़ की 500 KG कोकीन की खेप पकड़ी