Tihar Jail Delhi: दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगवार, धारदार हथियार से हमला, चार घायल
Delhi Tihar jail News: तिहाड़ जेल के अंदर दो गुटों के बीच मारपीट में घायल सभी कैदियों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
Delhi Crime News: दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar jail) की जेल संख्या 3 के अंदर बुधवार सुबह आपस में भिड़ने से चार कैदी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि दो अलग-अलग गिरोहों के कैदियों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "ऐसा संदेह है कि कैदियों ने जेल में वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक-दूसरे पर हमला किया."
इस घटना में घायल सभी कैदियों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने कहा कि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई और वापस जेल भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर है.
BREAKING | तिहाड़ जेल में दो गुटों में हिंसक झड़प @harshasharmaa | @i_manojverma | https://t.co/smwhXURgtc#Delhi #TiharJail #Crime pic.twitter.com/cnLwvFAp3J
— ABP News (@ABPNews) April 25, 2024
वर्चस्व को लेकर हुई लड़ाई
तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक वर्चस्व को लेकर तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बीच फिर सुए से कैदियों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. शौचालय जाने को लेकर विवाद होने के बाद दोनों गिरोह के सदस्य आपस में भिड़ गए. यह घटना तिहाड़ जेल नंबर तीन में सोमवार की है. मारपीट के दौरान दोनों गिरोह के सदस्यों ने एक-दुसरे पर सूए से हमला बोला. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं. घायल कैदियों की पहचान दुर्गेश, दीपक, धीरज और दिनेश के रूप में हुई है.
केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
तिहाड़ जेल में सोमवार (22 अप्रैल) की घटना के बाद हरी नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. थाना पुलिस की टीम इस मामले में जांच कर रही है.
एक साल पहले हुई थी गैंगस्टर टिल्लू की हत्या
इससे पहले तिहाड़ जेल दो मई 2023 को भी गैंगवार में 2 कैदी गंभीर रूप से घायल हुए थे. डॉक्टरों ने इनमें से एक को मृत घोषित कर दिया था. जेल प्रशासन द्वारा मृतक की पहचान गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू के रूप में हुई थी.
Delhi Murder: दिल्ली के इंडिया गेट पर आइसक्रीम वेंडर की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस अभी तक खाली हा