लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े अंकेश लाकड़ा ने दिल्ली में एक्सटॉर्शन के लिए कराई फायरिंग, कहा- '5 करोड़ दो वरना..'
Delhi Firing News: दिल्ली के नांगलोई में एक्सटॉर्शन के लिए अंकेश लाकड़ा गैंग ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. अंकेश लाकड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. हाल ही में मिठाई दुकान पर करवाई थी फायरिंग.
Delhi Nangloi Firing News: दिल्ली में गैंगस्टर्स द्वारा एक्सटॉर्शन मनी मांगने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहलं अवैध कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा से 10 करोड़, फिर मुखर्जी नगर ज्वेलरी शोरूम संचालक से 1 करोड़, शालीमार बाग कंस्ट्रक्शन कारोबारी सुधीर मलिक दो करोड़, ग्रेटर कैलाश के म्यूजिक डायरेक्टर से 5 करोड़ रुपये की फिरौती लॉरेंस बिश्नोई सहित अलग-अलग गैंग के लोगों ने की थी. अब दिल्ली के नांगलोई इलाके में प्लाईवुड कारोबारी की कान पर सोमवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन गोलियां चलाई.
सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने पर्ची पर लिखकर 5 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांग की है. पैसा नहीं देने पर नुकसान उठाने की धमकी दी है. सूत्रों के मुताबिक पर्ची पर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकेश लकड़ा का नाम लिखा हुआ है.
गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा फिलहाल तिहाड़ जेल के अंदर बंद है. वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ जुड़ा है. कुछ दिनों पहले ही अंकेश लकड़ा और इसके साथी दीपक बॉक्सर ने नांगलोई इलाके में ही एक मिठाई की दुकान के बाहर भी फायरिंग करवाई थी.
इस मामले में बदमाशों ने दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उस मामले को सुलझाते हुए दोनों शूटर को गिरफ्तार किया था. जांच में यह बात सामने आई थी की तिहाड़ में बंद अंकेश लाकड़ा ने अपने शूटर्स से उगाही के लिए हवाई फायरिंग करवाई थी.
नहीं रुक रहे फायरिंग के मामले
दरअसल, दिल्ली बदमाशों की राजधानी बनती जा रही है . पिछले कुछ महीनो में लगातार बड़े व्यापारियों को बदमाश उगाही के लिए हवाई फायरिंग कर धमका रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही रानी बाग इलाके में लॉरेन्स के विरोधी बम्भीहा गैंग ने भी एक व्यापारी के घर के बाहर हवाई फायरिंग करवाई थी.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: कैट की रिपोर्ट में बड़ा दावा- 'इस बार छठ पूजा पर होगा 12000 करोड़ का कारोबार'