(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: 'पांच करोड़ की फिरौती दो वरना...', गैंगस्टर गोल्डी बरार की दिल्ली के बिजनेसमैन को धमकी
Goldie Brar Threatens Delhi Businessman: दिल्ली के बिजनेसमैन ने पुलिस को बताया है कि उसे गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम पर फोन कॉल के जरिए धमकी मिली है. यह धमकी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से दी गई है.
Gangster Goldie Brar News: देश की राजधानी दिल्ली में भी अब पुलिस का इकबाल कमजोर पड़ गया है. ऐसा इसलिए कि आये दिन कारोबारियों से गैंगस्टर्स फिरौती मांगते हैं और पुसिल कुछ नहीं कर पाती. ताजा खबर यह है कि दिल्ली के पॉश इलाके सिविल लाइन में बिजनेस मैन से विदेश में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बरार ने पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है.
दिल्ली के बिजनेसमैन का आरोप है कि विदेश में बैठे कुख्यात सरगना गोल्डी बरार के नाम से फोन पर धमकी मिली है. यह धमकी व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी गई है.
मुकदमा दर्ज, पुलिस शुरू की जांच
दिल्ली के पीड़ित कारोबारी ने सिविल लाइन थाने में इस घटना के बाद पुलिस से शिकायत की है. कारोबारी ने खुद और परिवार के सदस्यों की जान को खतरा बताया है. बिजनेसमैन की शिकायत पर पुसिल ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है.
गैंगस्टर विश्नोई ने भी मांगी थी फिरौती
ऐसा नहीं है कि गैंगस्टर द्वारा बिजनेसमैन को धमकी देने का यह पहला मामला है. 24 जून 2023 को भी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल विश्नोई की धमकी भरी आवाज सामने आई थी. अनमोल विश्नोई पहले कनाडा में रहता था और अब कैलिफोर्निया में छुपकर रह रहा है. यहां पर बैठकर उसने दिल्ली के एक कारोबारी को पांच करोड़ रुपये की फिरौती की कॉल की थी. फोन कॉल में उसने कहा था कि फोन उठा ले, उसमें ही तेरा फायदा रहेगा. नहीं तो अपना भी नुकसान कराएगा और अपने लड़के का भी नुकसान कराएगा.
हमसे मिलकर चलेगा तो फोन पर बात कर. बात करने में कोई दिक्कत नही है. बात नहीं करेगा तो तेरी मर्जी. कोई शक तो वीडियो कॉल कर लेना. बता नहीं करने में नुकसान तेरा है हमारा नहीं. चमत्कार सब दिख जाएगा. अनमोल विश्नोई हूं. कोई शक हो तो वीडियो कॉल कर ले.
शादी के एक महीने में ऐसा क्या हुआ कि पति ने पत्नी की कर दी हत्या? जानें- रिश्तों के अंत की कहानी