दिल्ली एनसीआर के नोएडा शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है. नोएडा एक मॉल में स्थित एक रेस्तरां में बिल को लेकर कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच झगड़ा हुआ और इस झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने रेस्तरां के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस की जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 39 के गार्डन गैलरिया मॉल में स्थित लास्ट लेमन नाम के रेस्तरां में सोमवार को कुछ लोग पार्टी करने के लिए गए थे. यहां पर इन लोगों का बिल को लेकर रेस्तरां के कर्मचारियों से झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
पुलिस ने बताया कि मारपीट में एक व्यक्ति को गंभीर चोट आईं, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि इस झगड़े में मरने वाली की पहचान बृजेश राय के तौर पर हुई है. पुलिस ने मरने वाले राय की सहकर्मी सहकर्मी आरती ठाकुर की शिकायत पर सेक्टर 39 थाने में रेस्तरां के प्रबंधक सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है.
Delhi News: 2011 की जनगणना के मुताबिक दिल्ली में 4,200 ट्रांसजेंडर लेकिन 23 को ही मिले आईडी कार्ड
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय ने कहा कि रेस्तरां में काम करने वाले 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घटना के संबंध में सभी लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.