Booster Dose: गौतम बुद्ध नगर में बूस्टर डोज को लेकर लोगों में उत्साह, इन सेंटर्स पर उठा सकते हैं लाभ
Free Covid Booster Dose: दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बूस्टर डोज की शुरुआत कर दी है. 14 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बूस्टर डोज पात्रों को लगाया जा रहा है.
Free Covid Booster Dose in Gautam Buddh Nagar: देशभर में 15 जुलाई से 18-59 वर्षीय लोगों को फ्री बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है. दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने 14 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत कर दी है. लोगों में प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक 17 जुलाई को जिले में 2676 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई. इनमें से 2143 लोगों को बूस्टर डोज लगी.
अब तक 7 हजार लोगों को लगा है बूस्टर डोज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 15 जुलाई से अब तक लगभग 7 हजार लोग बूस्टर डोज का लाभ उठा चुके हैं. पहले दिन टीकाकरण को लेकर उत्साह थोड़ा कम देखा गया लेकिन अब प्रिकॉशन डोज लगवाने की रफ्तार पकड़ चुकी है. कई जगह भीड़ से फैली अव्यवस्था के बावजूद टीकाकरण दिनभर चलता रहा. टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ सिमिथ यादव ने बताया कि जिले में कुल डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लग चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में 18 से 59 साल के लोगों की संख्या करीब 11 लाख है. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है जल्द से जल्द 11 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगा दिया जाए.
इन केंद्रों पर भी जाकर आप उठा सकते लाभ
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिला संयुक्त अस्पताल, जिम्स, ईएसआईसी अस्पताल, बिसरख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंगेल, दादरी और बादलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरौला, मामूरा, जेवर, दनकौर, रायपुर सूरजपुर और रापुरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बूस्टर डोज दी जा रही है. जरूरत पड़ने पर केंद्रों को स्वास्थ्य विभाग ने और बढ़ाने की बात कही है. बूस्टर डोज लेने के लिए रजिस्ट्रेशन को काफी आसान कर दिया गया है. बूस्टर डोज लेने के पात्रों को रजिस्टर्ड नंबर से मैसेज भेजा जा रहा है. कोविन पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है.