Gautam Buddh Nagar News: गौतम बुद्ध नगर में रहनेवालों के लिए काम की खबर है. गाड़ी का चालान होने पर अब आपको ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर का चक्कर नहीं काटना होगा. आपके लिए मौके पर मिनटों में चालान भरने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. जिले में ट्रैफिक विभाग को प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने 75 पॉइंट ऑफ सेल मशीनें भेजी हैं. मशीनों की मदद से आप मौके पर ही चालान का भुगतान कर सकते हैं. अब तक ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान भरने के लिए कोर्ट या ट्रैफिक पुलिस दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन नई व्यवस्था से गौतम बुद्ध नगर वासियों को कोर्ट या ट्रैफिक पुलिस दफ्तर के चक्कर काटने नहीं होंगे.


मौके पर वाहन चालान भरना होगा आसान


डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि दिल्ली में फिलहाल सुविधा उपलब्ध है, लेकिन गौतम बुद्ध नगर में अब तक अभाव था. अब मशीन आ जाने से लोगों को परेशानी नहीं होगी. गौतम बुद्ध नगर जिले को फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से 75 पॉइंट ऑफ सेल मशीनें मिली हैं. मशीन की मदद से जिले में रहने वाले लोगों को वाहन का चालान होने पर किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे बल्कि मौके पर चालान भरे जा सकेंगे.


Delhi Encroachment Drive: दिल्ली में फिर चला MCD का बुलडोजर, ITO के पास अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
 
फिलहाल 7 मशीनों से की गई है शुरुआत


डीसीपी ने आगे बताया कि 75 मशीन तो आ गई हैं, लेकिन अभी 7 ट्रैफिक पुलिस सब-इंस्पेक्टरों को ही मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं. कुछ दिन पहले जिले में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मशीन चलाने की ट्रेनिंग मिली है. जल्द ही बाकी बची मशीनें भी अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के हाथों में होंगीं. इसके अलावा लोग जल्द ही कैश के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे. फिलहाल सुविधा डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के लिए ही है.


DU Lakshmibai College Recruitment 2022: दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज में चल रही हैं भर्तियां, नजदीक है लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई