Gautam Buddh Nagar: Noida के लोगों के लिए खुशखबरी, आज से कोरोना नियमों में ढील, जानें क्या क्या खुलेगा?
Noida News: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के मामलों में आई कमी को देखते हुए लगाए गए प्रतिबंधों को आज से हटाने का फैसला लिया गया है. जिले में आज से सिनेमा हाल, रेस्तरां और जिम खोले जा सकेंगे.
Gautam Buddh Nagar Coronavirus Restrictions Lift: उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले से लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है. दरअसल गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक हजार से कम मरीज होने पर नोएडा (Noida) में लागू कोविड प्रतिबंध को हटा दिया गया है. जिसके बाद आज से जनपद के सभी रेस्तरां, जिम, सिनेमा हॉल खुलने जा रहे हैं.
बताते चलें कि प्रदेश में जब कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे तो जिन जिलों में 1000 से ज्यादा एक्टिव मामले थे वहां कोरोना के कई प्रतिबंध लगा दिए गए थे. इस बीच अब कई जिलों में कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है.
डीएम ने प्रतिबंध हटाने के दिए आदेश
जिले में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 1000 से कम हो गई है, जिसके बाद डीएम सुहास एलवाई ने आज यानी 12 फरवरी से जिले में लगाए हुए कोरोना के प्रतिबंधों को हटा दिया है. अब जिले में रेस्टोरेंट, जिम, सिनेमा हॉल आदि खुल सकते हैं. हालांकि सरकार के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा. बता दें की उत्तर प्रदेश में शासन ने 4 जनवरी को जिन जिलों में 1000 से ज्यादा कोरोना के मामले थे वहां कई प्रतिबंध लगा दिए थे.
यह भी पढ़ें-
क्या चुनाव बाद हो सकता है सपा और कांग्रेस का गठबंधन? Priyanka Gandhi ने 'घोषणापत्र' में दिया ये जवाब