Agnipath Scheme Protest in Gautam Buddh Nagar: गौतम बुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में सैन्य भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ सैकड़ों प्रदर्शनकारी (Agnipath Scheme Protesters) युवाओं ने यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर जाम लगा दिया. जाम के कारण नोएडा से आगरा और आगरा से नोएडा की तरफ आने वाले वाहन काफी देर तक फंसे रहे. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ पुलिस वार्ता कर रही है.


पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटी


उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है. डीसीपी ने कहा कि युवाओं के प्रदर्शन की वजह से काफी देर तक यातायात बाधित रहा. पुलिस संयम से काम लेते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है. जाम में फंसे लोगों ने प्रदर्शनकारियों पर वाहन चालकों के साथ बदसलूकी करने और वाहनों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. आज सुबह यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल के पास सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने यमुना एक्सप्रेस वे की दोनों तरफ आने जाने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया.


गुरुग्राम में रहने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर, इस दिन आपके घर 24 घंटे नहीं होगी पानी की सप्लाई


सैन्य भर्ती की अग्निपथ योजना का विरोध


युवाओं ने यमुना एक्सप्रेसवे पर कूड़ा, पेड़ की डाल डालकर यातायात को जाम कर दिया. हाथ में लाठी-डंडे, भारत का झंडा लिए हुए युवा ‘इंकलाब जिंदाबाद’ सहित कई तरह के नारे लगा रहे थे. विरोध प्रदर्शन के चलते जाम में फंसे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से घटनाओं की सूचना सार्वजनिक कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों के परिजन इस बात से आशंकित है कि कहीं जाम में फंसे लोगों को शारीरिक क्षति न पहुंचे. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार और जेवर से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं. दोनों लोग प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.


Delhi Agneepath scheme Protest: आईटीओ पर अग्निपथ योजना को लेकर AISA का प्रदर्शन, ITO मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 5 बंद