Gautam Buddh Nagar Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में कोरोना का विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 7 महीने में एक बार फिर कोरोना के मामलों की इतनी बड़ी संख्या उजागर हुई है. एक दिन में कोरोना का 61 मामला सामने आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट देखने के बाद जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी दहशत का माहौल बन गया है. लोगों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हुई तबाही याद आने लगी है.
कोरोना संक्रमण से अब तक 63,021 मरीज हुए मुक्त
लोगों पर अब कोरोना की तीसरी लहर का डर सता रहा है. राहत की बात ये है कि 5 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. अब तक 63,021 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 63,679 पहुंच गया है. बुलेटिन में बताया गया है कि 190 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि कोरोना से 468 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि जिले से सटे राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को नाइट कर्फ्यू लगाने पर मजबूर कर दिया है. नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों को कई पाबंदियों से गुजरना पड़ रहा है.
IT Raid: पुष्पराज जैन के साथ पीयूष जैन के सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी, कई राज्यों में कार्रवाई