Gautam Buddh Nagar Corona Update: कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हर राज्य में रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में भी बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार से नए मरीज मिले हैं. जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमितों का आंकड़ा 1 हजार को पार करते हुए 1,150 पहुंच गया है. इसके बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,613 हो गई है.
जहां एक तरफ दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं एनसीआर में भी हालात बेहतर नहीं है. गौतम बुद्ध नगर में बीते दिनों के मुकाबले अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है, जहां कुछ दिनों पहले तक 100 से 200 मामले आ रहे थे. अब यह आंकड़ा 1,000 के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही मरीजों की पहचान के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की जांच भी तेज कर दी गई है.
बीते 24 घंटे में 62 मरीज हुए ठीक
गौतम बुद्ध नगर में आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट भी तेजी से किए जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में गौतम बुद्ध नगर में आरटी-पीसीआर 1,118 और एंटीजन 32 कोरोना के सैंपल लिए गए, जिसके बाद कुल सैम्पल का आंकड़ा 17,88,122 हो गया है. नोएडा में बीते 24 घंटे में आए 1,150 मामलों के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,613 हो गई है, हालांकि 62 मरीज बीते 24 घंटे में ठीक होकर घर जा चुके हैं और अब तक कुल 63,209 मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-