Gautam Budh Nagar Corona Update: गौतमबुद्ध नगर में लगातार दूसरे दिन 11 सौ से अधिक कोरोना केस, जानें आंकड़ें
Gautam Buddh Covid News: गौतमबुद्ध नगर में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 11 सौ से अधिक केसज मिले हैं. एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 4 हजार 613 हो चुकी है.
![Gautam Budh Nagar Corona Update: गौतमबुद्ध नगर में लगातार दूसरे दिन 11 सौ से अधिक कोरोना केस, जानें आंकड़ें Gautam Buddh Nagar more then 11 hundred corona cases came for second consecutive day Gautam Budh Nagar Corona Update: गौतमबुद्ध नगर में लगातार दूसरे दिन 11 सौ से अधिक कोरोना केस, जानें आंकड़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/9d30e9717ac31cd7520719a28c3f76c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Buddh Nagar News: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना के केसेज काफी बढ़ रहे हैं. यहां दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 11 सौ से अधिक कोरोना के केसेज आए और रविवार को 11 सौ 50 लोग कोरोना से पॉजिटिव हुए थे. एक्टिव केसेज की संख्या 4 हजार 613 हो चुकी है.
गाजियाबाद में कितने केसज मिले
गाजियाबाद में शनिवार को कोरोना संक्रमण 689 केसेज आए थे और रविवार को कोरोना संक्रमण के 839 केसेज रिपोर्टे किए गए हैं.
बढ़े एक्टिव केसज व संक्रमण दर
अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3 हजार 268 हो गई है. पिछले 24 घंटे में जिले में संक्रमण दर 9% थी, जबकि जीबी नगर में यह 23% दर्ज की गई.
राज्य भर में कितने मिले कोरोना के मामले
राज्य भर में कोरोना संक्रमण के 7,695 नए मामले मिले हैं
कहां मिले सबसे अधिक मामले
स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार जीबी नगर में सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 हजार 115 मामलों के साथ लखनऊ दूसरे स्थान पर रहा. सक्रिय मामलों में राज्य के 12 जिलों में 500 से अधिक मामले मिले हैं. इनमें से जीबी नगर सबसे ज्यादा 4 हजार 613 मामलों के साथ आगे है, इसके बाद लखनऊ में 3 हजार 653, गाजियाबाद में 3 हजार 297, मेरठ में 2 हजार 519 और वाराणसी में 1 हजार 313 एक्टिव केसेज हैं.
आपको बता दें कि अधिकांश रोगियों का घर पर इलाज चल रहा है, राज्य सरकार ने रविवार को होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं. संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, मरीजों को अब एक अंडरटेकिंग जमा करनी होगी कि वे घर पर सेल्फ-आइसोलेशन के सभी नियमों का पालन करेंगे और किसी भी उल्लंघन के मामले में दंडात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)