Gautam Buddh Nagar News: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच अब गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना के केसेज काफी बढ़ रहे हैं. यहां दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 11 सौ से अधिक कोरोना के केसेज आए और रविवार को 11 सौ 50 लोग कोरोना से पॉजिटिव हुए थे. एक्टिव केसेज की संख्या 4 हजार 613 हो चुकी है.


गाजियाबाद में कितने केसज मिले


गाजियाबाद में शनिवार को कोरोना संक्रमण 689 केसेज आए थे और रविवार को कोरोना संक्रमण के 839 केसेज रिपोर्टे किए गए हैं.


बढ़े एक्टिव केसज व संक्रमण दर


अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3 हजार 268 हो गई है. पिछले 24 घंटे में जिले में संक्रमण दर 9% थी, जबकि जीबी नगर में यह 23% दर्ज की गई.


राज्य भर में कितने मिले कोरोना के मामले


राज्य भर में कोरोना संक्रमण के 7,695 नए मामले मिले हैं


कहां मिले सबसे अधिक मामले


स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार जीबी नगर में सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1 हजार 115 मामलों के साथ लखनऊ दूसरे स्थान पर रहा. सक्रिय मामलों में राज्य के 12 जिलों में 500 से अधिक मामले मिले हैं. इनमें से जीबी नगर सबसे ज्यादा 4 हजार 613 मामलों के साथ आगे है, इसके बाद लखनऊ में 3 हजार 653, गाजियाबाद में 3 हजार 297, मेरठ में 2 हजार 519 और वाराणसी में 1 हजार 313 एक्टिव केसेज हैं.


आपको बता दें कि अधिकांश रोगियों का घर पर इलाज चल रहा है, राज्य सरकार ने रविवार को होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं. संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार, मरीजों को अब एक अंडरटेकिंग जमा करनी होगी कि वे घर पर सेल्फ-आइसोलेशन के सभी नियमों का पालन करेंगे और किसी भी उल्लंघन के मामले में दंडात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होंगे.


ये  भी पढ़ें- 


ABP News CVoter Survey Live: यूपी-उत्तराखंड और पंजाब से लेकर गोवा-मणिपुर तक किसकी बनेगी सरकार? जानें मूड ऑफ द नेशन


UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, 4 लोगों की मौत