Gautam Buddh Nagar News: ओवरस्पीडिंग और अवैध पार्किंग के साथ ही एक्सीडेंट को कम करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. अगर गौतमबुद्ध नगर जिले की बात की जाए तो 2018 में ही 35 ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए थे जहां एक्सीडेंट ज्यादा हुए है. नोएडा में 12, ग्रेटर नोएडा में 10 और राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण के 13 ऐसे स्पॉट हैं.  इसी सिलसिले में एसडीएम प्रशासन ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए एसडीएम प्रशासन नितिन मदान ने बताया कि उन्होंने सर्विस रोड पर बनाई हुई पार्किंग से किस तरह से सड़क जाम की दिक्कत होती है और ट्रैफिक लगता है, इसकी जानकारी प्राधिकरण को दी. वहीं अवैध ऑटो को सीज करने का भी प्रस्ताव दिया गया. उन्होंने बताया कि ओवरस्पीडिंग और अवैध पार्किंग के खिलाफ भी सख्त कार्यवाई होनी चाहिए, वहीं जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित है उनमें सुधार होना चाहिए.


ब्लैक स्पॉट क्या होता है?


एसडीएम ने बताया कि ब्लैक स्पॉट की पहचान सरकार से बनाई हुई एक कमिटी करती है. 500 मीटर का वो स्ट्रेच जहां बीते 3 साल में 5 मेजर एक्सीडेंट और 10 कैजुअल्टी हुई हो उसे ब्लैक स्पॉट कहते हैं. वहीं इस मामले में डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस भी ओवर स्पीडिंग करने वालों पर चालान करती है. साथ ही अवैध पार्किंग पर भी अंकुश लगाया जा रहा है. उनकी ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया कि ओवर स्पीडिंग करने पर पहली बार मे 2000 रुपये का चालान किया जाता है. दूसरी बार मे है दोगुना हो जाता है. वहीं अवैध पार्किंग को लेकर 500 रुपये का चालान किया जाता है. बीते एक साल में 321 लोग सड़क हादसों का शिकार हुए हैं, जिनमें से 110 लोगों की मौत हो गयी.


Special Marriage Act: शादी के रजिस्ट्रेशन को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, परिवार को नोटिस नहीं जारी करने का आदेश


 Omicron Cases in Delhi: दिल्ली में फूटा Omicron बम, चार और मरीज मिलने के बाद नए वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 10