Gautam Buddh Nagar News: कोरोना के खिलाफ देश में लंबे समय से वैक्सीनेशन प्रक्रिया जारी है. ऐसे में जब 18 से 59 साल तक के लोगों को बूस्टर डोज लगना शुरू हुआ है तो इसके नाम पर ठगी की खबरें भी सामने आ रही हैं. कई लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर ठगा जा रहा है. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर कि बात करें तो जिले में बूस्टर डोज लगवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी हुई है. इसमें से एक मामला है नोएडा सेक्टर-11 का जहां ध्रुव नाम के एक युवक के पास कुछ वक्त पहले कोविड बूस्टर डोज लगवाने के लिए एक कॉल आया. ध्रुव ने उसमें रुचि दिखाते हुए बात की तो ठगों ने उससे कहा कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी और उन्होंने ध्रुव से ओटीपी मांगा. पीड़ित ने ओटीपी बताया तो उसके खाते से 22 हजार रुपये निकल गये. 


वही दूसरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट से आया है. इस मामले में महिला ने खुद को ठगी से बचा लिया दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली स्मिता को भी ठगों ने बूस्टर डोज लगवाने के लिए कॉल किया. स्मिता ने बात की तो ठगों ने उससे भी ओटीपी मांगा लेकिन ओटीपी मांगने के बाद स्मिता को शक हो गया कि उनके साथ ठगी हो सकती है इसलिए उन्होंने ओटीपी नहीं दिया. 


20 से ज्यादा मामले सामने आए


बता दें गौतमबुद्ध नगर में बीते कुछ दिनों में ऐसे ही 20 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसमें बूस्टर डोज के नाम पर ठगी हुई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश क्राइम साइबर सेल ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है और उन्हें सावधान रहने को कहा है. दरअसल कोरोना से बचने के लिए कई लोग पहली और दूसरी  डोज तो लगवा चुके और अब बूस्टर डोज लगवाने की तैयारी में हैं. जिसका फायदा उठा कर साइबर ठगी करने वाले बूस्टर डोज लगवाने वाले लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.


कैसे होती है ठगी?


बूस्टर डोज के नाम पर साइबर ठगी करने वालों ने नए तरीके को अपनाया है. ये ठग लोगों को किसी भी अज्ञात नंबर से कॉल करते है और उसके बाद वो लोगों से पूछते है कि क्या उन्हें दोनों वैक्सीन लग चुकी है. इस पर जब आप ये कहेंगे कि हां हम वैक्सीन लग चुकी है तो वो आपसे बूस्टर डोज लेने की बात कहेंगे और फिर रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपसे एक ओटीपी मांगेंगे. वहीं जैसे ही आप ओटीपी देंगे वो आपका अकाउंट खाली कर देंगे. ऐसी कई शिकायतें लगातार यूपी साइबर क्राइम पुलिस के पास आ रही है और फिलहाल साइबर सेल इनकी जांच कर रही है.


ठगी होने पर क्या करें


अगर आप ठगी के शिकार हो जाते है तो आप सीधा इसकी सूचना साइबर सेल को जरूर दे. साइबर क्राइम एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि आजकल लोगों को बूस्टर डोज के नाम पर ठगा जा रहा है. यह साइबर ठगी का एक नया तरीका है. ऐसे में अगर आप ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत इसकी सूचना 1930 नंबर पर डायल करके पुलिस को दें और शिकायत भी दर्ज करवा लें.