Cyber Crime: अगर अपनाया ये तरीका तो साइबर ठगी का नहीं बनेंगे शिकार, पढ़ें काम की खबर
अगर कोई भी आपको नौकरी देने के लिए पैसे मांगे तो तुरंत सतर्क हो जाएं, क्योंकि हो सकता है फोन पर बात करने वाला शख्स साइबर अपराधी हो. गौर करने वाली बात है कि नौकरी देने वाली कंपनी आपसे पैसे नहीं मांगती.
Gautam Buddh Nagar News: बदलते दौर में अपराध के तरीके भी हाइटेक हो रहे हैं. डिजिटल होने के साथ अब डिजिटल प्लेटफार्म पर ठगी भी बढ़ने लगी है. आए दिन आप ऐसी ही खबरों से दो चार होते होंगे. ऑनलाइन ठगी करने के लिए ठगों ने कई विकल्प भी निकाले हैं. कभी ये ठग कस्टमरकेयर के नाम पर पैसे ठग लेते हैं, कभी नौकरी लगवाने के नाम पर तो कभी लोन देने के नाम पर. ऐसे न जाने कितने नए विकल्पों से ठगी को अंजाम दी जाती है. इसलिए बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर में पुलिस ने आम जन के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. आप एडवाइजरी समझ कर खुद को साइबर ठगी का शिकार होने से बचा सकते हैं.
पुलिस कमिश्नर ने जारी की एडवाइजरी
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह की तरफ से जारी एडवाइजरी के मुताबिक अगर आप नौकरी की तलाश के लिए सोशल मीडिया या न्यूज पेपर में नौकरी का विज्ञापन देख रहे हैं. बेहतर है कि नौकरी देने वाली कंपनी में खुद जा कर फोन करनेवाले अधिकारी से मुलाकात करें. मिलने से पहले ना ही रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें और ना ही किसी भी तरह से पैसे दें.
अगर कोई भी आपको नौकरी देने के लिए पैसे मांगे तो तुरंत सतर्क हो जाएं, क्योंकि हो सकता है फोन पर बात करने वाला शख्स साइबर अपराधी हो. गौर करने वाली बात है कि नौकरी देने वाली कंपनी आपसे पैसे नहीं मांगती है.
साइबर ठग लगा सकते हैं आपको चूना
बहुत सारी कंपनिया आजकल ऑनलाइन डाटा एंट्री वाली होती हैं और फर्जी होती हैं. डॉक्यूमेंट देने से पहले मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट पर जा कर कंपनी का नाम सर्च जरूर करें और इसके बाद रिव्यू पढ़ें. अगर सब डाटा सही हो उस कंपनी पर विश्वास करें.
नौकरी लेने से पहले भी ध्यान देना जरूरी है कि किसी भी ऑनलाइन नौकरी में आपसे आधार कार्ड या केवाईसी वाले डॉक्यूमेंट्स नहीं मांगे जाते हैं. वरना आपके डॉक्यूमेंट्स क्या गलत भी इस्तेमाल हो सकता है. किसी काम से अगर आप कंपनी के लिए पैसे जमा करने वाले हैं तब याद रखें कि बैंक अकाउंट होल्डर और कंपनी का नाम चेक करें.