Gautam Buddh Nagar News: गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने जनता की सुरक्षा के मद्देनजर एक विशेष अभियान चलाया है. अभियान के तहत सड़क पर दौड़ रहे अनफिट ऑटो को रोका जा रहा है. हाल के दिनों में दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई कवायद की गई है. परिवहन विभाग की परिवर्तन टीम अनफिट ऑटो को रोककर जब्त करती है और फिर पास के थाने में जमा कर दिया जाता है. जब्त ऑटो को चालक या मालिक तभी वापिस ले जा सकेगा जब ऑटो फिटनेस टेस्ट पास कर लिया हो.
4 हजार ऑटो की फिटनेस हुई खत्म
कुछ दिन पहले गाजियाबाद के स्कूल बस में खिड़की से बाहर सिर निकालने पर एक बच्चे की मौत हो गई थी. हादसे के बाद खुलासा हुआ कि बस अनफिट थी. गाजियाबाद से सटा गौतमबुद्धनगर जिला भी अलर्ट मोड पर आ गया. परिवहन विभाग ने स्कूल बसों का फिटनेस टेस्ट के साथ ऑटो के लिए भी फिटनेस टेस्ट को जरूरी कर दिया. एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय बताते हैं कि फिलहाल 17 हजार से ज्यादा ऑटो परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड हैं और इनमें से लगभग 4 हजार ऑटो की फिटनेस अब खत्म हो गई है. इसलिए परिवहन विभाग की परिवर्तन टीम सड़कों पर उतर गई है. अब अनफिट मिलनेवाले ऑटो को आसपास के थानों में जमा किया जाएगा या फिर नोएडा सेक्टर 62 के डी पार्क में खड़ा कर दिया जाएगा.
ऑटो चालक जल्द करवा लें फिटनेस टेस्ट
एआरटीओ ने आगे बताया कि फिटनेस टेस्ट करवाना हर चालक की जिम्मेदारी है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने ऑटो का अभी फिटनेस टेस्ट नहीं कराया है तो जल्द करवा ले वरना ऑटो जब्त कर लिया जाएगा और फिर दलील नहीं सुनी जाएगी, क्योंकि अनफिट ऑटो से चालक और बैठने वाली सवारी दोनों को खतरा होता है.