नोएडा मेें एयरपोर्ट के पास बनेगा ATS कमांडो का ट्रेनिंग सेंटर, जवानों के लिए 650 फ्लैट्स भी बनेंगे
Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एटीएस कमांडो का ट्रेनिंग सेंटर और मुख्यालय बनाया जाएगा. वहीं यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जमीन की रजिस्ट्री कर दी है.
ATS Commandos Training Center: गौतमबुद्ध नगर में एक ओर जहां देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. वहीं अब नोएडा एयरपोर्ट के पास एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर भी बनने जा रहा है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनने वाले एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड के कमांडो को ट्रेनिंग देने के लिए जो सेंटर बनाया जाएगा उसकी जमीन के लिए यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जमीन की भी रजिस्ट्री कर दी है. वहीं एयरपोर्ट के पास एटीएस कमांडो सेंटर को यमुना प्राधिकरण ने 12,770 वर्ग मीटर जमीन दी है. एटीएस कमांडो सेंटर ने यह जमीन यमुना एक्सप्रेसवे और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर 32 में ली है.
12,770 वर्ग मीटर जमीन पर बनेगा ट्रेनिंग सेंटर
यमुना प्राधिकरण कि जमीन पर बनने वाले इस एटीएस कमांडो सेंटर को लेकर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि एटीएस के नाम 12,770 वर्ग मीटर जमीन दी गई है. यह जमीन एटीएस पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार यादव के जरिए रजिस्ट्री करवाई गई है. प्राधिकरण कि ओर से दी गई जानकारी में बताया कि एयरपोर्ट के पास दी गई इस जमीन पर एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर, इसके अलावा एक कार्यालय बनाया जाएगा. एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर बनाने कि यह प्लानिंग फरवरी 2021 में यमुना प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में की गई थी.
जवानों के लिए बनेंगे 650 फ्लैट
बता दे यमुना प्राधिकरण एक ओर जहां एटीएस कमांडो सेंटर को जमीन दे रहा है वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा में रहने वाले जवानों के रहने की व्यवस्था भी यमुना प्राधिकरण ही करेगा. दरअसल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कि जिम्मेदारी सीआईएसएफ (सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को दी जाएगी. जिन जवानों को एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा उनके लिए 1,000 बैरक बनाए जाएंगे साथ ही उनके रहने के लिए 650 फ्लैट भी बनाए जाएंगे. जवानों के रहने के लिए जो आवासीय सुविधा होगी उसको यमुना प्राधिकरण ही बनाएगा.