Gautam Buddha Nagar: गौतम बुद्ध नगर में इस तारीख से नहीं चलेंगे बिना मीटर वाले ऑटो, आदेश नहीं मानने पर होगा एक्शन
Auto Association: गौतम बुद्ध नगर में सड़कों पर अब बिना मीटर के ऑटो नहीं चलेगी. इसको लेकर आदेश दे दिए गए हैं. इस आदेश को नहीं मानने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं.
Gautam Buddha Nagar News: गौतम बुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने सड़कों पर फिट ऑटो चलाने के अभियान की शुरआत कर दी है. इसके तहत अनफिट ऑटो को सीज कर दिया जाएगा और वह सड़कों पर नहीं चल सकेंगी. इसके बाद अब जिले में परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त और अच्छा बनाने, ऑटो चालकों की मनमाने किराये वसूलने पर रोक लगाने के लिए जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने नए निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत सड़कों पर अब वो ऑटो नहीं चल सकेगी जिसमें मीटर नहीं लगा है. परिवहन विभाग इन नियमों को लागू करने की तैयारी कर रहा है. अब 21 मई से अगर कोई भी ऑटो बिना मीटर के चलेगा तो उसपर पर कार्रवाई की जाएगी.
21 मई तक मीटर लगवाना है जरूरी
जिलाधिकारी के आदेश के बारे में जानकारी देते हुए एआरटीओ के एके पांडेय ने बताया कि परिवहन विभाग जिला प्रशासन के आदेशों का पूरी तरह से पालन करेगा. उन्होंने आगे बताया जिले में ऑटो के फिटनेस टेस्ट को जरूरी किया गया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने ऑटो में मीटर लगवाने को भी अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए ऑटो एसोसिएशन ने एक हफ्ते का वक्त मांगा था और यह समय शुक्रवार यानी 20 मई तक पूरा हो रहा है. जिसके बाद अब 21 मई से जिले में अगर कोई भी ऑटो चालक बिना मीटर के ऑटो ले कर चलाता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
Mundka Fire: कोर्ट ने आरोपी मनीष लाकड़ा, हरीश गोयल और वरुण गोयल को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
15 हजार ऑटो में नहीं है मीटर
इससे पहले परिवहन विभाग ने भी जिले में ऑटो चालकों को चेतवानी दी थी कि जिनके ऑटो अनफिट हैं वो उन्हें दुरुस्त करवा लें, क्योंकि जिले में करीब चार हजार ऑटो ऐसे हैं जिनके पास फिलहाल फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं है. इसलिए परिवहन विभाग इनके खिलाफ भी अभियान शुरू करेगा. वहीं अगर बिना मीटर के ऑटो की बात करें तो फिलहाल जिले में 17 हजार के करीब ऑटो चलाए जा रहे हैं. इनमें से लगभग 15 हजार ऑटो बिना मीटर के हैं.
ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया कि ऑटो में मीटर लगवाने की समस्या को लेकर परिवहन विभाग से एक हफ्ते का समय लिया गया था, लेकिन एक हफ्ते का समय इतने ऑटो में मीटर लगाने के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए अभी एसोसिएशन परिवहन विभाग से और समय की मांग करेगा.
Delhi News: दिल्ली की सड़कों के किनारे सरकार बढ़ाएगी ग्रीन एरिया, जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन